23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stock Market: चार दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार में राहत की वापसी, सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में

Stock Market: भारतीय शेयर बाजारों में चार दिनों की लगातार गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में खुले. वैश्विक संकेतों और मजबूत तकनीकी समर्थन के चलते निवेशकों को राहत मिली और मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी तेजी रही.

Stock Market: मंगलवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत तेजी के साथ हुई. यह सुधार चार लगातार सत्रों की गिरावट के बाद आया है, जो मार्च के बाद सबसे लंबी गिरावट थी. निफ्टी 50 सूचकांक 36.30 अंकों की तेजी के साथ 25,129.70 पर खुला, जबकि बीएसई सेंसेक्स 85.48 अंकों की बढ़त के साथ 82,338.94 पर पहुंच गया.

मिडकैप और स्मॉलकैप में भी दिखी मजबूती

  • ब्रॉडर मार्केट में भी सकारात्मक रुझान रहा.
  • निफ्टी मिडकैप 100 में 0.57% की तेजी दर्ज की गई.
  • निफ्टी स्मॉलकैप 100 0.82% चढ़ा.
  • निफ्टी 100 भी 0.29% ऊपर खुला, जो व्यापक खरीदारी का संकेत है.

वैश्विक संकेतों का मिला समर्थन

अमेरिकी बाजारों में हल्की बढ़त और चीन की मजबूत आर्थिक रिपोर्ट ने भारतीय बाजारों को सहारा दिया. चीन की GDP दूसरी तिमाही में 5.2% रही, जिससे वैश्विक निवेश धारणा को मजबूती मिली. बाजार विशेषज्ञ अजय बग्गा ने ANI से कहा, “भारतीय बाजार सोमवार को दिन के निचले स्तर से उबर गए, जिससे यह संकेत मिला कि चार दिनों की गिरावट का दौर शायद थम रहा है. महंगाई में कमी और मजबूत आर्थिक संकेत भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक संकेत हैं.”

सेक्टोरल इंडेक्स में एक जैसी तेजी

  • NSE के सभी प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में खुले.
  • निफ्टी मीडिया ने 1% की बढ़त के साथ बढ़त की अगुवाई की.
  • निफ्टी ऑटो 0.68% चढ़ा.
  • निफ्टी IT में 0.31% की बढ़त.
  • Nifty FMCG, Pharma, और PSU बैंक इंडेक्स क्रमशः 0.22%, 0.22%, और 0.28% ऊपर खुले.
  • Nifty Realty भी 0.48% मजबूत हुआ.

हालांकि अमेरिका में ट्रंप टैरिफ को लेकर चर्चाएं जारी हैं, लेकिन बाजारों ने फिलहाल इसे नजरअंदाज किया है. निवेशकों की नजर अब प्रमुख अमेरिकी बैंकों के परिणाम और CPI–PPI जैसे आर्थिक आंकड़ों पर है.

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च प्रमुख अक्षय चिंचालकर के अनुसार, “निफ्टी सोमवार को 25000 के समर्थन स्तर से उबर गया, जिससे यह स्तर महत्वपूर्ण साबित हुआ. हालांकि, जब तक निफ्टी 25340 से ऊपर बंद नहीं होता, तब तक तेजी में सतर्कता जरूरी है. 24800-24900 का स्तर फिर से देखा जा सकता है.”

अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

  • दक्षिण कोरिया के कोस्पी को छोड़कर बाकी एशियाई बाजारों में मजबूती रही.
  • ताइवान का वेटेड इंडेक्स 0.65% चढ़ा.
  • हांगकांग का हैंगसेंग 0.20% मजबूत हुआ.
  • सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स 0.12% बढ़त में रहा.

Also Read: फर्जी ITR घोटाले पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, 150 ठिकानों पर जांच शुरू

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel