27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारतीय सेना के शौर्य को शेयर बाजार की सलामी, 106 अंक मजबूत हुआ सेंसेक्स

Stock Market: भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद शेयर बाजार ने मजबूती दिखाई. सेंसेक्स 106 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी भी चढ़ा. विशेषज्ञों के अनुसार, अल्पकालिक अस्थिरता के बावजूद बाजार की दीर्घकालिक स्थिति मजबूत बनी हुई है. निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है.

Stock Market: भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई सर्जिकल स्ट्राइक जैसी मिसाइल कार्रवाई का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही मामूली बढ़त के साथ बंद हुए. यह बाजार की ओर से भारतीय सेना के पराक्रम को दी गई “सलामी” के तौर पर माना जा रहा है.

सेंसेक्स और निफ्टी में हल्की बढ़त

बीएसई सेंसेक्स 105.71 अंक यानी 0.13% चढ़कर 80,746.78 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 80,844.63 के उच्चतम और 79,937.48 के न्यूनतम स्तर तक गया.
वहीं, एनएसई निफ्टी 34.80 अंक यानी 0.14% की बढ़त के साथ 24,414.40 पर बंद हुआ. निफ्टी ने 24,449.60 का उच्च और 24,220 का निचला स्तर छुआ.

ऑपरेशन सिंदूर का असर और बाजार की प्रतिक्रिया

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात पाकिस्तान और PoJK में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे संगठनों के अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया. इस सैन्य कार्रवाई के बाद बाजार में शुरुआत में थोड़ी घबराहट देखी गई, लेकिन दिन के अंत तक निवेशकों का भरोसा लौट आया.

विशेषज्ञों की राय: अस्थिरता के बीच स्थिरता

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के प्रशांत तापसे ने कहा कि सीमापार कार्रवाई के बाद थोड़ी अस्थिरता दिखी. लेकिन, बाद में बाजार ने स्पष्टता के साथ संतुलन हासिल किया. उन्होंने आगाह किया कि अगले कुछ दिनों में बाजार में सावधानी बनी रह सकती है. वहीं स्मार्टवेल्थ.एआई के पंकज सिंह के अनुसार, “ऐसे भू-राजनीतिक तनाव अल्पकालिक अस्थिरता लाते हैं. लेकिन, भारतीय बाजार दीर्घकाल में मजबूती दिखाते हैं.”

शेयरों में मिलाजुला रुझान

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, टाइटन, एमएंडएम, पावर ग्रिड जैसी कंपनियों के शेयरों में बढ़त रही. वहीं, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, आईटीसी, नेस्ले, रिलायंस और एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट देखी गई.

एफआईआई की खरीदारी और वैश्विक संकेत

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,794.52 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे, जिससे घरेलू बाजार को सपोर्ट मिला. ब्रेंट क्रूड 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.55 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

एशियाई और वैश्विक बाजारों की चाल

दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट, और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा. यूरोपीय बाजार दोपहर में गिरावट में थे और अमेरिकी बाजारों में भी मंगलवार को गिरावट दर्ज हुई.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, निर्मला सीतारमण ने एक्स पर किया पोस्ट

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते की घोषणा

भारतीय शेयर बाजार के लिए एक और सकारात्मक संकेत यह रहा कि भारत और ब्रिटेन ने 99% भारतीय निर्यात पर शुल्क हटाने और ब्रिटिश उत्पादों के आयात को आसान बनाने वाले ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) की घोषणा की.

इसे भी पढ़ें: भारत के साथ जंग बर्दाश्त नहीं कर सकता पाकिस्तान, रेटिंग एजेंसी मूडीज ने दी चेतावनी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel