23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निवेशकों की संपत्ति में 36.65 लाख करोड़ की बंपर बढ़ोतरी, शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी

Investor Wealth: शेयर बाजार की सात दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 36.65 लाख करोड़ रुपये की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है. बीएसई सेंसेक्स 9 अप्रैल से अब तक 6,269 अंक चढ़ चुका है. आईटी, ऑटो, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में निवेश बढ़ा है, जिससे बाजार में सकारात्मक माहौल और मिडकैप-स्मॉलकैप स्टॉक्स में अच्छी खरीदारी देखी गई है.

Investor Wealth: शेयर बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी के साथ निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ है. इस बढ़त की वजह से बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 36.65 लाख करोड़ रुपये तक बढ़ गया है. निवेशकों की संपत्ति में इतनी बड़ी वृद्धि का मुख्य कारण सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख सूचकांकों में आई जोरदार तेजी है.

9 अप्रैल से अब तक 6,269.34 अंक उछला सेंसेक्स

बुधवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 520.90 अंक यानी 0.65% चढ़कर 80,116.49 अंक पर बंद हुआ. यह 18 दिसंबर 2024 के बाद सेंसेक्स का सबसे ऊंचा स्तर है. दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय 658.96 अंक तक उछला था. 9 अप्रैल से अब तक बीएसई सेंसेक्स में 6,269.34 अंकों यानी 8.48% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस जोरदार तेजी ने न सिर्फ निवेशकों की भावनाओं को मजबूत किया है, बल्कि पूरे बाजार में सकारात्मक माहौल भी बना दिया है.

कंपनियों के मार्केट कैप में बढ़ोतरी

शेयर बाजार की तेजी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 4,30,47,876.05 करोड़ रुपये (करीब 5,040 अरब डॉलर) हो गया है, जो इससे पहले 3,93,82,333.22 करोड़ रुपये था. इसका मतलब यह हुआ कि निवेशकों की संपत्ति में कुल 36,65,542.83 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: गोल्ड ने गलती से लगा दी रिवर्स गियर, रिकॉर्ड से गिर गया धड़ाम

आईटी, ऑटो, बैंकिंग और फार्मा ने बढ़ाई रफ्तार

बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आईटी, ऑटो, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर में मजबूत खरीदारी और वैश्विक संकेतों की मजबूती ने इस तेजी को बल दिया है. इसके अलावा, घरेलू निवेशकों की भागीदारी और विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की खरीदारी ने भी सेंसेक्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. कई मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने भी निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. इससे साफ है कि बाजार में सिर्फ बड़े नहीं, बल्कि छोटे निवेशकों ने भी इस रैली में अच्छा मुनाफा कमाया है. कुल मिलाकर, भारतीय शेयर बाजार इस समय उत्साह के दौर में है. यदि वैश्विक और घरेलू परिस्थितियां अनुकूल बनी रहती हैं, तो यह तेजी आगे भी जारी रह सकती है.

इसे भी पढ़ें: काव्या मारन की मां को कितनी मिलती है सैलरी? भारत की महिला सीईओ में सबसे अधिक कमाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel