24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर बाजार में दिखी हरियाली, हरे निशान पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी

Stock Market Today: शेयर बाजार की शुरूआत आज तेजी के साथ हुई है. हरियाली के साथ सेंसेक्स, निफ्टी खुला. देखें आज के बाजार में क्या क्या बदलाव हुआ.

Stock Market Today: हरे निशान के साथ आज शेयर मार्केट खुला है. सेंसेक्स 337.83 अंक चढ़कर 82,538.17 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 91.3 अंक बढ़कर 25,182 अंक पर आ गया है.

भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत शुरुआत के साथ गिफ्ट निफ्टी से आज अच्छे संकेत मिल रहे हैं. गिफ्ट निफ्टी 94.50 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 25,183.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. जबकि कल बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्सों में दो दिन की गिरावट थम गई और 21 जुलाई को निफ्टी 25,000 के ऊपर बंद हुआ.

JANE STREET

अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म JANE STREET को 4840 करोड़ की रकम चुकाने के बाद SEBI ने वायदा में ट्रेडिंग की इजाजत दे दी है.

DAMAS JEWELLERY में 67 फीसदी हिस्सा

टाइटन ने UAE के दिग्गज ज्वेलरी ब्रांड DAMAS JEWELLERY में 67 फीसदी हिस्सा खरीदने के लिए Agreement किया है. बता दें कि यह सौदा करीब 2400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा और अगले साल 31 जनवरी तक सौदा पूरी होने की उम्मीद है.

Also Read: धनखड़ की ‘धन-संपत्ति’ पर एक नजर, जानिए उपराष्ट्रपति की कुर्सी से कितनी की कमाई?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel