24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हरे निशान के साथ खुला मार्केट, देखें क्या रहे मेजर कारण

Stock Market Today: शेयर बाजार की शुरूआत आज हरे निशान पर हुई. मार्केट में तेजी या गिरावट के कई कारण होते है ऐसे में आइयें एक नजर डालें आज के मुख्य कारण पर.

Stock Market Today: बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स BSE और निफ्टी आज बुधवार 23 जुलाई 2025 को हरे निशान पर खुला है. इन्फोसिस के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स करीब 200 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 288.64 अंक चढ़कर 82,475.45 पर खुला. 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 88.95 अंक बढ़कर 25,149.85 पर पहुंच गया है.

कल कैसा था बाजार

बीते कल 22 जुलाई 2025 मंगलवार को सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 82,186.81 अंक और एनएसई निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 25,060.90 पर बंद हुआ था.

टाटा मोटर्स के शेयर 2.73 पर्सेंट की उछाल के साथ 691.65 रुपये पर पहुंच गया है. मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी अच्छी तेजी देखी गई है.

बाजार के उतार चढ़ाव के कारण

  • सोना ₹1 लाख के पार -MCX पर गोल्ड ने फिर ₹1 लाख का स्तर पार किया.
  • चांदी इंटरनेशनल मार्केट में 14 साल की ऊंचाई पर, कॉपर और स्टील में भी जोरदार तेजी.
  • ग्लोबल संकेत पॉजिटिव -GIFT Nifty में 95 अंकों की बढ़त, जापान के बाजार में 3% उछाल.
  • US-Japan ट्रेड डील फाइनल -जापान 15% टैरिफ देगा, US में $550 बिलियन निवेश का वादा.
  • PM मोदी UK दौरे पर -आज FTA (Free Trade Agreement) पर साइन संभव.
  • US मार्केट मिक्स्ड -S&P 500 रिकॉर्ड हाई पर, Nasdaq गिरा, Dow Jones में तेजी.
  • एशियाई बाजार मिले-जुले -Nikkei 3.2% ऊपर, Hang Seng और Taiwan में बढ़त, Shanghai भी हरे निशान में.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel