Stock Market Today: आज सोमवार (21 जुलाई) को शेयर बाजार ट्रेडिंग सेशन की हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई. सेंसेक्स में 30 अंकों की तेजी के साथ ट्रेडिंग हो रही थी, निफ्टी 25,000 के नीचे ट्रेड कर रहा था. बैंक निफ्टी में 235 अंकों की तेजी थी.
सेंसेक्स 161 अंक ऊपर 81,918 पर खुला, निफ्टी 31 अंक ऊपर 24,999 पर खुला. बैंक निफ्टी 275 अंक ऊपर 56,558 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 86.21/$ पर खुला.
बाजार में किस चीज का हो रहा है असर
- अमेरिका-भारत के बीच ट्रेड डील की चर्चाएं.
- मेटल की कीमतों में तेजी.
- बड़े बैंकिंग और कॉर्पोरेट नतीजे.
- विदेशी निवेशकों की बिकवाली
- संसद सत्र की शुरुआत
- IPO लिस्टिंग पर निवेशकों की नजरों रहेंगी.
ये सभी फैक्टर बाजार की चाल तय करेंगे.
भारत और अमेरिका के बीच पांचवें चरण की बातचीत पूरी हो गई है, लेकिन ट्रेड डील का कोई औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.
कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम की कीमतों में मजबूती देखी गई है. घरेलू बाजार में सोना 500 रुपए की तेजी के साथ 98,000 रुपए के ऊपर पहुंच गया है, वहीं चांदी 500 रुपए बढ़कर 1.13 लाख के पास है.
FII की बिकवाली जारी
शुक्रवार 18 जुलाई 2025 को FIIs ने कैश सेगमेंट में 375 करोड़ की खरीदारी के बावजूद कुल 3,197 करोड़ की शुद्ध बिकवाली की. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने लगातार 10वें दिन बाजार में खरीदारी की और 2,100 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.
Also Read: भारत बना No.1, डिजिटल दुनिया में मचा रहा धमाल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.