24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महंगाई से राहत की उम्मीद में Stock Market में जोरदार तेजी, सेंसेक्स 209 और निफ्टी 96 अंक उछले

Stock Market: सोमवार 15 जुलाई को थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े (Wholesale Inflation Data) आने वाले हैं. चीन की ओर से भी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े (Industrial Production Data) जारी किए जाने हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस समेत कई कंपनियों के वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे (Q1 Results) भी आने वाले हैं.

Stock Market: थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले महंगाई से राहत की उम्मीद में सोमवार 15 जुलाई 2024 को कामकाज की शुरुआत में घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) करीब 290.46 अंक चढ़कर 80,809.80 अंक पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने भी 95.85 अंक की बढ़त के साथ 24,598 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर कामकाज की शुरुआत की. सोमवार को सरकार की ओर से थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने वाले हैं. आज के कारोबार में शेयर बाजार की ओर से मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर रिस्पॉन्स दिया जाएगा. इन आंकड़ों में आम आदमी को राहत की खबर से बाजार नई ऊंचाई पर पहुंच सकता है. कीमतों में तेजी की खबर से बाजार में गिरावट भी आ सकती है.

शुरुआती कामकाज में लाभ में रहे ये शेयर

बीएसई सेंसेक्स में सूचीबद्ध एचसीएल टेक्नोलॉजीज, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, टाटा मोटर्स, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी इंडिया, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, सनफार्मा, भारतीय एयरटेल, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, नेस्ले इंडिया और पावर ग्रिड कंपनियों के शेयर लाभ में खुले. इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, पावरग्रिड, हिंदुस्तान यूनिलिवर, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर रहे.

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई और चीन के शंघाई कंपोजिट में तेजी का रुख बना हुआ है. हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिका के डाऊ जोंस में तेजी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.02 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,410.71 डॉलर प्रति औंस के स्तर तक गिर गया है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंड क्रूड 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 85.19 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: HCL Tech के निवेशकों की खुल गई लॉटरी, कंपनी ने डिविडेंड देने का किया ऐलान

शेयर बाजार पर इनका रहेगा प्रभाव

सोमवार 15 जुलाई को थोक मुद्रास्फीति के आंकड़े (Wholesale Inflation Data) आने वाले हैं. चीन की ओर से भी सकल घरेलू उत्पाद (GDP) और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े (Industrial Production Data) जारी किए जाने हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज और इन्फोसिस समेत कई कंपनियों के वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे (Q1 Results) भी आने वाले हैं. घरेलू शेयर बाजार में इन तमाम घटनाक्रमों का प्रभाव दिखाई दे सकता है. इस दौरान बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रह सकता है.

ये भी पढ़ें: इस हफ्ते रॉकेट बनेंगे रिलायंस-इन्फोसिस के शेयर, बाजार को दे सकते हैं नई ऊंचाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel