27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stocks To Watch: बाजार खुलते ही जबरदस्त एक्शन दिखेगा इन शेयरों में, देखें कौन कौन से है शामिल

Stocks To Watch: आज दो दिन बाद मार्केट खुलने जा रहा है ऐसे में आज मार्केट में तेजी की उम्मीद की जा रही है. पिछले हफ्ते बाजार ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. इस आर्टिकल में जानिए कौन कौन से शेयर आज करेगें धमाल.

Stocks To Watch: बीते हफ्ते बाजार ने शानदार प्रदर्शन किया है. जिसके बाद कारोबारियों की नजर आज के बाजार पर है. बाजार खुलते ही आज इन स्टॅाक्स पर जबरदस्त एक्शन देखी जा सकती है.

NTPC Green

सबसे पहले बात करते है NTPC Green की, इसने जानकारी दी है कि शाजापुर सोलर प्रोजेक्ट (यूनिट-II) के लिए 220 मेगावाट में से अंतिम 120 मेगावाट की क्षमता को चालू कर दिया गया है. आज इस शेयर में तेजी देखने को मिल सकती है.

Adani Group stocks

Adani Group stocks में आज एक्शन की पूरी उम्मीद की जा रही है. दरअसल US SEC ने न्यूयॉर्क की जिला अदालत को सूचित किया है कि गौतम अडानी और सागर अडानी को अब तक समन और शिकायत पत्र सर्व नहीं किए गए हैं. बता दें कि ये मामला सितंबर 2021 में 175 मिलियन डॉलर के डेट फंड जुटाने से संबंधित है.

Central Bank of India

इस शेयर में भी तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि Central Bank of India ने Future Generali India Insurance में 24.91% और Future Generali India Life Insurance में 25.18% हिस्सेदारी अधिग्रहित कर ली है.

Waaree Energies Ltd

Waaree Energies Ltd की यूनिट Waaree Solar Americas को 540 मेगावाट सोलर मॉड्यूल की आपूर्ति के लिए अमेरिका की एक यूटिलिटी-स्केल सोलर और एनर्जी स्टोरेज प्रोजेक्ट डेवलपर से 27 जून 2025 को ऑर्डर मिला है. जिसके बाद शनिवार रविवार के कारण मार्केट बंद हो गया, अब आज के बाजार में एक्शन देखने को मिल सकता है.

Mazagon Dock Shipbuilders

कंपनी के बोर्ड ने कोलंबो डॉकयार्ड पीएलसी (श्रीलंका की लिस्ट शिपबिल्डिंग कंपनी) में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दे दी है. यह सौदा लगभग 452 करोड़ रुपये (52.96 मिलियन डॉलर) में जापान की Onomichi Dockyard से किया जाएगा. आज इसके शेयर में भी जबरदस्त तेजी की उम्मीद की जा रही है.

Bharat Heavy Electricals

27 जून को अडानी पावर ने BHEL को छह बड़े थर्मल पावर यूनिट्स (हर एक 800 मेगावाट) के लिए आवश्यक उपकरणों की आपूर्ति और कार्य की निगरानी का नया ऑर्डर दिया है. 27 जून के बाद मार्केट बंद हो गया था अब आज के शेयर में इस ऑर्डर का असर देखने को मिल सकता है.

Piramal Enterprises

Piramal Enterprises ने अपनी यूनिट पिरामल फाइनेंस लिमिटेड में 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश राइट्स इश्यू के जरिए किया गया है और इसका उपयोग बिज़नेस को सपोर्ट करने में किया जाएगा.

Hindustan Aeronautics

Hindustan Aeronautics कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जो कि शेयर के फेस वैल्यू का 300% है. बता दें कि कंपनी ने 21 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की है.

Also Read: Gold Silver Price: सोना चांदी के भाव 30 जून 2025, जानें झारखंड, बिहार से लेकर UP तक के रेट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel