23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stocks To Watch: Nestle समेत इन शेयरों पर आज दिखेगा जबरदस्त एक्शन, देखें लिस्ट में कौन है कौन शामिल

Stocks To Watch: बाजार कुछ देर में खुलने वाला है और लोगों की नजरें इस पर टिकी हुई है. निवेशक जानना चाहते है आज कौन कौन से शेयर में तेजी देखने को मिलेगी. ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपको पूरी लिस्ट बताने वाले है.

Stocks To Watch: आज मार्केट खुलने के बाद शेयर बाजार में किन किन शेयरों का कमाल दिख सकता है आइयें जानते है. कल बाजार होने के बाद

Nestle

Nestle कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि नेस्ले इंडिया लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 26 जून 2025 (गुरुवार) को आयोजित की जाएगी, जिसमें अन्य विषयों के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार और मंजूरी दी जाएगी. कंपनी पहली बार FMCG दिग्गज नेस्ले इंडिया का बोनस शेयर जारी करेगी. कल नेस्ले इंडिया के शेयर 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2,313 रुपये पर बंद हुए. आज इसमें तेजी की उम्मीद की जा रही है.

Sai Life Sciences

रिपोर्टस के मुताबिक, साई लाइफ साइंसेज में अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म TPG एशिया 850 करोड़ रुपये के शेयर (6 फीसदी हिस्सेदारी) ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी में है. इस ब्लॉक डील के लिए बेस प्राइस 710 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है, जो मार्केट प्राइस पर लगभग 0 से 2.5 फीसदी की डिस्काउंट के साथ पेश किया जाएगा. इस डील के तहत कुल ऑफर साइज 1.25 करोड़ शेयरों का है, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का लगभग 6 फीसदी है.

Kaynes Technology

Kaynes Technology कंपनी ने कल अपना क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) इश्यू खोल दिया है. इस इश्यू के ज़रिए कंपनी ₹1,600 करोड़ तक की राशि जुटाने की योजना बना रही है. CNBC के अनुसार, कंपनी ने QIP के लिए ₹5,625.75 प्रति शेयर का फ्लोर प्राइस तय किया है. अब इसका असर आज के शेयर में देखने को मिल सकता है.

Natco Pharma

Natco कंपनी के हैदराबाद के कोथुर स्थित फार्मा डिवीजन को US FDA (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) की ओर से फॉर्म 483 जारी किया गया है, जिसमें कुल 7 ऑपत्तियां जारी की गई हैं. यह निरीक्षण 9 जून से 19 जून 2025 के बीच किया गया था. बता दें कि कंपनी का शेयर गुरुवार को 0.42 फीसदी की गिरावट के साथ 874.50 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: अंबानी देने जा रहे है Coca-Cola और PepsiCo जैसी बड़ी कंपनियों को टक्कर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel