Stocks To Watch: आज शुक्रवार को कुछ शेयरों में तेजी की उम्मीद जताई जा रही है. इस लिस्ट में HCL Tech, Canara Bank समेत कई कंपनी शामिल है.
HCL Tech
एचसीएल कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ 1,702.40 रुपये पर बंद हुआ था. आज इसमें तेजी की उम्मीद की जा रही है. दरअसल HCL टेक ने घोषणा की कि वोल्वो कार्स ने इंजीनियरिंग सर्विसेज के लिए एचसीएल टेक को अपने स्ट्रैटेजिक सप्लायर्स में से एक के रूप में चुना है. जिसके असर इसके शेयर में देखने को मिलेगा.
NBCC
NBCC कंपनी का शेयर कल गुरुवार को 2.86 फीसदी की गिरावट के साथ 120.75 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि उसे नवोदय विद्यालय समिति से 518 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड को हाल ही में चार राज्यों में नवोदय विद्यालय समिति का नया वर्क ऑर्डर मिला है.
Canara Bank
Canara बैंक ने कल गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि बैंक के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बॉन्ड के जरिए 9500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है. एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने अपनी बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए डेट इंट्रूमेंट (एडिशनल टियर I/टियर II बॉन्ड) के माध्यम से 9,500 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के लिए बैंक की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है.
Genus Power
रिपोर्टस के अनुसार, सिंगापुर सॉवरेन वेल्थ फंड जीआईसी की सहयोगी कंपनी Chiswick Investment Pte ब्लॉक डील के माध्यम से जीनस पावर की 5.88 फीसदी हिस्सेदारी (2.28 फीसदी इक्विटी के ग्रीनशू ऑप्शन सहित) बेचने की संभावना है. उस डील के लिए फ्लोर प्राइस 360 रुपये प्रति शेयर तय की गई है, अब इस डील का असर आज के मार्केट में देखने को मिल सकता है.
Also Read: तेल की कीमतों में उबाल, इजराइल-ईरान टकराव से बढ़ी वैश्विक चिंता
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.