27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Success Story: ‘एक बिहारी सब पर भारी’ 12 महीने में खड़ा किया 2463 करोड़ की कंपनी, काम सुन के चौक जाएंगे

Success Story: बिहार के नालंदा जिले से आए मिसबह अशरफ ने केवल 12 महीनों में 'Jar' नामक फिनटेक स्टार्टअप के ज़रिए ₹2463 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी. ये कहानी है साहस, असफलता से सीखने और मध्यमवर्गीय भारत की बचत सोच को बदलने की.

Success Story: भारत में निवेश और बचत को लेकर लोगों की सोच लंबे समय से पारंपरिक रही है. खासकर मध्यमवर्गीय परिवारों में, सोना एक ऐसा माध्यम रहा है जिसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसी सोच को एक नए रूप में ढालने का काम किया है बिहार के नालंदा जिले से आने वाले मिसबह अशरफ ने. उन्होंने ‘Jar’ नाम की एक ऐसी अभिनव फिनटेक कंपनी की शुरुआत की, जिसने 11 मिलियन से अधिक भारतीयों को रोज़ाना बचत और निवेश के आधुनिक तरीकों से जोड़ दिया.

कठिनाइयों से शुरू हुआ सफर

मिसबह अशरफ का बचपन आर्थिक चुनौतियों से भरा था. उनके पिता शिक्षक थे और मां गृहिणी. सीमित संसाधनों में पले-बढ़े मिसबह ने हमेशा कुछ बड़ा करने का सपना देखा. पढ़ाई के दौरान ही उनके मन में उद्यमिता का जुनून पैदा हुआ और उन्होंने दूसरे वर्ष में कॉलेज छोड़ने का कठिन लेकिन साहसी फैसला किया. कॉलेज छोड़ने के बाद मिसबह ने पहला स्टार्टअप Cibola शुरू किया, लेकिन यह कंपनी महज़ चार महीनों में बंद हो गई.

यह उनके जीवन की पहली बड़ी विफलता थी, लेकिन उन्होंने इससे हार नहीं मानी. वे मानते हैं कि असफलता ही असली सीख देती है. Cibola के बाद उन्होंने फैशन और कंटेंट आधारित प्लेटफॉर्म Marsplay की शुरुआत की, जिसने काफी लोकप्रियता हासिल की और एक बड़ी कंपनी द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया. इसी सफलता से प्रेरित होकर उन्होंने 2020 में, महामारी के कठिन समय में, Jar की नींव रखी.

Jar की कामयाबी (Success Story)

Jar एक ऐसा ऐप है जो लोगों को छोटी-छोटी रकम को रोज़ाना बचत के रूप में सोने में निवेश करने का विकल्प देता है. इसकी पहुंच विशेष रूप से उन लोगों तक है जो पहले निवेश के नाम से घबराते थे. महज डेढ़ साल में Jar के 1.1 करोड़ से अधिक यूज़र्स बन गए, और कंपनी ने अब तक 58 मिलियन डॉलर (लगभग ₹476 करोड़) का निवेश जुटाया है.

300 मिलियन डॉलर का मूल्यांकन

कंपनी को हाल ही में 300 मिलियन डॉलर (₹2463 करोड़) का मूल्यांकन प्राप्त हुआ है. साथ ही, रिपोर्ट्स के अनुसार मिसबह अशरफ की व्यक्तिगत संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर (₹164 करोड़) आंकी गई है. यह आंकड़े उनकी मेहनत, दूरदृष्टि और साहसिक फैसलों के प्रमाण हैं.

Also Read :भारत की वह कंपनी जो आजादी के क्रांति से जन्मी, आज बन गई है देश का सबसे बड़ा ब्रांड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel