Success Story: ऐसे कई लोग है भारत में जो अपनी अच्छी खासी नौकरी छोड़ देते है और खेती से जबरदस्त प्रॅाफिट कमाते है. वैसे भी अपना बिजनेस करने में जितना सुकुन है उतना कहीं नहीं है.
छत्तीसगढ़ की रहने वाली स्मृति चंद्राकर ने रायपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की, पुणे से MBA की और फिर पांच साल पुणे में जॅाब की. इसके बाद वो वापस से रायपुर लौट आईं और हर हफ्ते छत्तीसगढ़ अपने गांव आती. गांव में परिवार के साथ खेती में हाथ बंटाती और सोचती कि खेती को कैसे बेहतर किया जाए.
जॅाब छोड़ दी
धीरे धीरे उसने अपनी 20 एकड़ जमीन पर सब्जी उगाना शुरू कर दिया और उसे काफी फायदा होने लगा. इसके बाद स्मृति ने साल 2021 में अपनी जॅाब छोड़ दी और पूरी तरह से किसान बनने का सोच लिया.
सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये
पिछले कुछ सालो में देखा जाए तो स्मृति ने खेती से अच्छी कमाई की है. साल 2024 में स्मृति के प्रति एकड़ करीब 50 टन टमाटर का प्रोडक्शन हुआ, जिससे उनका सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये हो गया. आज स्मृति कई फसले उगाती है जिसमें लौकी, खीरा और बैंगन भी है.
सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन
स्मृति ने ऐसे ही खेती नहीं शुरू की. सबसे पहले जमीन को सही से तैयार किया, उन्होंने एक कृषि सलाहकार से मदद मांगी. स्मृति ने गाय के गोबर और वर्मीकम्पोस्ट से मिट्टी को उपजाऊ बनाया, पूरी प्लानिंग की फिर शुरू की और आज एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.