23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSY Scheme: मंथली 3000 रुपये जमा करें और बेटी के लिए 10 लाख रुपये पाएं!

SSY Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 रुपये मंथली महीने निवेश करके बेटी के भविष्य के लिए 10 लाख रुपये जुटाएं. जानिए इस सरकारी योजना के फायदे, ब्याज दर और निवेश की पूरी प्रक्रिया.

SSY Scheme: सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana – SSY) भारत सरकार की ओर से बेटियों के उज्जवल भविष्य और उनकी शिक्षा और शादी के खर्च को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही एक बेहतरीन छोटी बचत योजना है. यह योजना बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत शुरू की गई थी और इसमें निवेश पर सरकार द्वारा आकर्षक ब्याज दर और टैक्स बेनेफिट दिए जाते हैं. अगर आप भी अपनी बेटी का भविष्य उज्ज्वल बनाने के साथ उसे सुखी-संपन्न बनाना चाहते हैं, तो आपको मंथली सिर्फ 3000 रुपये इस योजना के तहत जमा करने होंगे. इतना करने के बाद आपकी बेटी को 10 लाख रुपये मिलेंगे. आइए, इसका तरीका जानते हैं.

योजना के तहत 10 लाख रुपये पाने के लिए निवेश योजना

अगर आप अपनी बेटी के लिए 10 लाख रुपये का कोष बनाना चाहते हैं, तो आपको सुकन्या समृद्धि योजना में नियमित मंथली निवेश करना होगा. इस योजना की वर्तमान ब्याज दर 8% (जनवरी-मार्च 2024) है, जो समय-समय पर सरकार द्वारा संशोधित की जाती है.

10 लाख रुपये का फंड बनाने के लिए मंथली निवेश की गणना

सुकन्या समृद्धि योजना में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश किया जा सकता है. यदि आप चाहते हैं कि आपकी बेटी को मैच्योरिटी पर 10 लाख रुपये मिलें, तो आपको एक निश्चित राशि हर महीने जमा करनी होगी.

  • योजना की अवधि: 15 वर्ष तक निवेश और 21 वर्ष में मैच्योरिटी
  • ब्याज दर: 8% वार्षिक (चक्रवृद्धि ब्याज सहित)
  • मंथली निवेश: 3000 रुपये से 3500 रुपये तक
  • निवेश की कुल रकम: 5,40,000 रुपये (15 साल में)
  • 21 वर्ष बाद कुल रिटर्न: 10 लाख रुपये से अधिक

ऐसे करें निवेश

  • बेटी के जन्म से 10 साल तक SSY अकाउंट खोला जा सकता है.
  • न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना निवेश कर सकते हैं.
  • योजना में 15 साल तक पैसे जमा करने होते हैं, इसके बाद 6 साल तक ब्याज मिलता रहता है.
  • 21 साल बाद पूरी होने के बाद 10 लाख रुपये या उससे अधिक पैसा बेटी को मिलता है.

SSY योजना के लाभ

  • बंपर रिटर्न: पीपीएफ और एफडी की तुलना में बेहतर ब्याज दर
  • टैक्स बेनेफिट: निवेश, ब्याज और मेच्योरिटी राशि तीनों पर 80सी के तहत टैक्स छूट
  • सरकार द्वारा गारंटीड योजना: यह सरकार समर्थित स्कीम है, इसलिए सुरक्षित और भरोसेमंद है.
  • बेटी की शिक्षा और शादी के लिए धन: योजना का उद्देश्य बेटियों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है.

इसे भी पढ़ें: गलत खाते में चला गया ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट तो वापस मिल जाएगा पैसा, जानें पाने का तरीका

आपको करना होगा ये काम

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी को 10 लाख रुपये की राशि मिले, तो आपको SSY में मंथली 3000 रुपये से 3500 रुपये तक निवेश करना होगा. 15 साल तक नियमित निवेश करने के बाद आपको 21 साल में 10 लाख रुपये से अधिक की राशि मिलेगी. यह योजना लॉन्ग-टर्म सेविंग और बेटियों के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतरीन विकल्प है.

इसे भी पढ़ें: Post Office RD Scheme: हर महीने 2500 रुपये जमा करने पर 60 महीने बाद कितना मिलेगा पैसा? जानें पूरी बात

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel