24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sukanya Samriddhi Yojana से लेकर PPF तक सभी Government Schemes पर सरकार लेगी बड़ा फैसला, देखें क्या बदल जाएगा अब

Government Schemes: स्मॉल सेविंग्स स्कीम हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रहती हैं. कई लोग इसमें इंवेस्ट करते है और अगर इसमें कुछ बदलाव होने वाला हो तो सबकी नजर तो टिकी रहेगी ही. ऐसा ही कुछ आज होने वाला है सरकार कुछ देर में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर अपनी नोटिफिकेशन जारी करने वाली है.

Government Schemes: आज सरकार आपके कुछ पसंदीदा स्कीम्स पर बड़ा फैसला लेने वाली है. इस स्कीम्स में आप भी जरूर इंवेस्ट करते होंगे ऐसे में ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है.

निवेशकों की पहली पसंद की जब भी चर्चा होती है स्मॉल सेविंग्स स्कीम का जिक्र जरूर होता है. फिर चाहे वो FD हो पब्लिक प्रोविडेंट फंड हो या सुकन्या समृद्धि योजना हो. आज सरकार इन सारे स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर बड़ा ऐलान करने वाली है. सरकार नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र, पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट, मंथली इनकम स्कीम और तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट Fixed Deposit स्कीम पर भी ऐलान करेगी.

सरकार लेगी फैसला

हर तिमाही में केंद्र सरकार इन छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर फैसला लेती है. इस फैसले में ब्याज दरें बढ़ सकती हैं या घट सकती हैं और स्थिर भी रह सकती हैं. रिपोर्टस के मुताबिक, आज अप्रैल-जून तिमाही का आखिरी दिन है इसलिए आज ही इन स्कीम्स का नोटिफिकेशन जारी हो सकता है.

ब्याज दर

फिलहाल पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) की ब्याज दर 7.1 फीसदी है. सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दर 8.2 फीसदी है. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate NSC) की 7.7 फीसदी. किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) की ब्याज दर 7.5 फीसदी है. पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट (Post Office Saving Account) की ब्याज दर 4 फीसदी है. मंथली इनकम स्कीम (MIS) की ब्याज दर 7.4 फीसदी है. तीन साल की फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की ब्याज दर 7.1 फीसदी है.

स्मॉल सेविंग्स स्कीम हमेशा से निवेशकों की पहली पसंद रहती हैं. ऐसे में इसमें क्या बदलाव होने वाला है इस पर निवेशकों की नजरे टिकी हुई है.

Also Read: सुकन्या समृद्धि योजना, PPF, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट या FD, जानिए आपके लिए क्या है बेहतर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel