27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कितनी संपत्ति के मालिक हैं एयरटेल वाले सुनील भारती मित्तल, 0.88% बढ़ी है सैलरी

Sunil Bharti Mittal Net Worth: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल की सैलरी वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर 32.5 करोड़ रुपये हो गई है. उन्हें विदेशी सहायक कंपनी से भी 22 लाख पाउंड का भुगतान मिला. फोर्ब्स के मुताबिक, मित्तल की कुल संपत्ति 30.7 अरब डॉलर (2.58 लाख करोड़ रुपये) है, जबकि ब्लूमबर्ग उन्हें 26.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ भारत के शीर्ष अमीरों में गिनता है.

Sunil Bharti Mittal Net Worth: भारती एयरटेल के संस्थापक और चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भारत के अग्रणी व्यवसायियों में से एक हैं. उन्होंने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाई है. सुनील भारती मित्तल की नेतृत्व क्षमता और व्यावसायिक दूरदृष्टि ने एयरटेल को न सिर्फ भारत, बल्कि अफ्रीका जैसे महाद्वीपों में भी मजबूत उपस्थिति दिलाई है. उनकी सैलरी में करीब 0.88% बढ़ोतरी हुई है. आइए, जानते हैं कि सैलरी में बढ़ोतरी के साथ ही उनके पास कितनी संपत्ति है?

वित्त वर्ष 2024-25 में सैलरी में मामूली बढ़ोतरी

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल की सालाना रिपोर्ट के अनुसार, सुनील भारती मित्तल की कुल सैलरी वित्त वर्ष 2024-25 में 32.5 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की तुलना में 0.88% अधिक है. उनकी इस पारिश्रमिक में 21.57 करोड़ रुपये की सैलरी और भत्ते, 7.5 करोड़ रुपये परफॉर्मेंस आधारित बोनस और 3.48 करोड़ रुपये का स्पेशल बेनिफिट शामिल है. वहीं, कंपनी के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल को इस वर्ष 20.24 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला, जो सालाना आधार पर 9.1% की बढ़ोतरी है.

विदेशी सहायक कंपनी से भी मिला भुगतान

सुनील भारती मित्तल को भारती एयरटेल की यूके स्थित सहायक कंपनी नेटवर्क आई2आई (यूके) लिमिटेड से अतिरिक्त 22 लाख ब्रिटिश पाउंड का पारिश्रमिक भी प्राप्त हुआ. यह भुगतान उनके अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक संचालन में योगदान को दर्शाता है और उनकी वैश्विक स्तर पर भूमिका को रेखांकित करता है.

परफॉर्मेंस बेस्ड बोनस

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सुनील भारती मित्तल और गोपाल विट्टल को परफॉर्मेंस के आधार पर क्रमशः 10.4 करोड़ रुपये और 10.3 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए गए. इससे स्पष्ट होता है कि कंपनी की ओर से टॉप लीडरशिप को उनके प्रदर्शन के आधार पर उचित रूप से पुरस्कृत किया जाता है.

सुनील मित्तल की कुल संपत्ति

सुनील मित्तल की कुल संपत्ति विभिन्न स्रोतों के अनुसार भिन्न-भिन्न बताई गई है. यह उनके व्यवसाय, शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव और विदेशी निवेशों पर निर्भर करता है. अक्टूबर 2024 में फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुनील भारती मित्तल भारत के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनके पास करीब 2.58 लाख करोड़ रुपये यानी 30.7 अरब अमेरिकी डॉलर की संपत्ति है. वहीं, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में सुनील भारती मित्तल की कुल संपत्ति 2.20 लाख करोड़ रुपये यानी 26.2 अरब अमेरिकी डॉलर है. इन आंकड़ों में फर्क गणना की पद्धति, संपत्ति के प्रकार (सूचीकृत व गैर-सूचीकृत), और बाजार की स्थिति पर आधारित होता है.

इसे भी पढ़ें: PM Kisan: किसानों के खाते में नहीं आए 20वीं किस्त के पैसे, कहां अटक गया मामला?

सुनील भारती मित्तल की संपत्ति के मुख्य स्रोत

सुनील मित्तल की संपत्ति का प्रमुख स्रोत भारती एयरटेल है, जो भारत के सबसे बड़े मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों में शामिल है. एयरटेल की सेवाएं भारत के साथ-साथ अफ्रीका के कई देशों में भी फैली हुई हैं. इसके अलावा मित्तल के पास रियल एस्टेट, टेक्नोलॉजी स्टार्टअप्स में निवेश और अन्य रणनीतिक व्यवसायिक उद्यम भी उनकी कुल संपत्ति में योगदान देते हैं.

इसे भी पढ़ें: महीने की शुरुआत में उड़ जाता है सैलरी का पैसा? अपनाएं ये टिप्स, देखकर जलने लगेंगे पड़ोसी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel