Surya Kumar Yadav Net Worth: भइया, सूर्य कुमार यादव को अब कौन नहीं जानता? ये वही बंदा है जो मैदान में बॉल को इतना घुमा देता है कि बॉलर की अक्ल चकरा जाए. इंडिया का अपना देसी मिस्टर 360°. लेकिन जनाब, मैदान के बाहर भी सूर्य कम खिलाड़ी नहीं हैं. उनकी लाइफस्टाइल देखोगे तो लगेगा कि बंदा सिर्फ चौके-छक्के ही नहीं, करोड़ों भी बरसाता है.
अब सीधे मुद्दे की बात, सूर्य की कुल संपत्ति (Net Worth) लगभग ₹55 से ₹65 करोड़, यानी 7 से 8 मिलियन डॉलर के आस-पास और ये पैसा सिर्फ बैट घुमाकर नहीं आया है, पीछे है तगड़ी मेहनत और कुछ ठेठ जुगाड़ भी.
BCCI से बंधी पक्की नौकरी (Surya Kumar Yadav BCCI Fees)
- ग्रेड B खिलाड़ी: ₹3 करोड़ सालाना
- मैच फीस: टेस्ट- ₹15 लाख, वनडे – ₹6 लाख और T20- ₹3 लाख
IPL की बात छोड़िए मत (Surya Kumar Yadav IPL Income)
- मुंबई इंडियंस से सालाना ₹8 करोड़
- अब तक IPL में करीब ₹31.90 करोड़ की कमाई कर चुके हैं.
ब्रांड से ब्रांड बना डाला (Surya Kumar Yadav Endorsements & Ads)
- एड करते हैं: Dream11, Pintola, JioCinema, Reebok, Maxima, Boult, SS Cricket, UniScholars वगैरह वगैरह…
- एक एंडोर्समेंट के ₹65 लाख से ₹2 करोड़ तक ले लेते हैं.
- सालाना सिर्फ ब्रांड से कमाई: ₹10-12 करोड़ (लगभग)
संपत्ति की बात करें तो… (Surya Kumar Yadav Net Worth)
- मुंबई के चेंबूर में 3BHK लग्ज़री फ्लैट
- कीमत: ₹8 से ₹10 करोड़ के बीच
गाड़ियों का गैराज बोले तो शो-रूम (Surya Kumar Yadav Car Collections)
- Range Rover Velar – ₹90 लाख
- Mercedes-Benz GLS 400d – ₹1.3 करोड़
- BMW 530d M Sport – ₹75 लाख
- Audi A6 – ₹60 लाख
- Mini Cooper S – ₹41 लाख
- Nissan Jonga – ₹15 लाख (मिलिट्री वाला देसी स्टाइल)
- Toyota Fortuner, Hyundai i20 – अलग ही ठाठ
क्रिकेटिंग स्टाइल बोले तो धमाकेदार
- T20I में टॉप रैंकिंग वाले बल्लेबाज
- 360 डिग्री शॉट्स के लिए मशहूर — कहीं से भी गेंद आए, सूर्या उसे बाउंड्री के पार भेज देगा.
- मिस्टर कूल एंड क्रिएटिव — हर मैच में कुछ नया देखने को मिलता है.
- इंटरनेशनल डेब्यू: 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ T20
- ODI और टेस्ट में भी दम दिखाया, पर T20 में तो सुपरस्टार बन गए हैं.
Also Read: Sanjiv Goenka Net Worth: लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका के पास कितनी संपत्ति है? भारत के अमीर उद्योगपतियों में हैं शामिल
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.