27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tariff War: अमेरिका ने चीन पर फिर किया टैरिफ अटैक, 245% लगाया रेसिप्रोकल ड्यूटी

Tariff War: अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध फिर तेज हो गया है. डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 245% टैरिफ लगाया. बोइंग डील से चीन के पीछे हटने और महत्वपूर्ण खनिजों के निर्यात पर रोक के बाद तनाव बढ़ गया है. अमेरिका ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर खनिज आयात की जांच शुरू की, जबकि चीन ने भी टैरिफ बढ़ाकर WTO में शिकायत दर्ज की.

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर एक बार फिर कड़ा व्यापारिक प्रहार किया है. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि चीन को अपनी जवाबी कार्रवाई के चलते अमेरिका में अपने उत्पादों के आयात पर 245% तक रेसिप्रोकल ड्यूटी का सामना करना पड़ेगा.यह निर्णय चीन द्वारा अमेरिकी सामानों (विशेष रूप से बोइंग विमानों) की आपूर्ति पर रोक लगाने के बाद लिया गया है.

बोइंग डील से पीछे हटा चीन

राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ’ पर बताया कि चीन ने बड़े बोइंग सौदे के तहत विमानों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने अपनी विमानन कंपनियों से बोइंग से डिलीवरी लेने से मना कर दिया है, जिससे अमेरिका की एयरोस्पेस इंडस्ट्री को बड़ा झटका लग सकता है.

राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खनिज आयात की जांच

व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत अमेरिका में आयातित महत्वपूर्ण प्रसंस्कृत खनिजों और उनसे बने उत्पादों पर निर्भरता को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम के तौर पर जांचा जाएगा. ये खनिज जेट इंजन, मिसाइल, रडार और उन्नत कंप्यूटिंग जैसे रक्षा उत्पादों के लिए जरूरी हैं.

चीन ने भी बढ़ाया शुल्क, WTO में शिकायत

चीन ने अमेरिका से आयात पर अपना अतिरिक्त शुल्क 125% तक बढ़ा दिया, जो ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी सामान पर लगाए गए 145% टैरिफ के जवाब में है. साथ ही, चीन ने अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत भी दर्ज कराई है. अमेरिका ने आरोप लगाया है कि चीन ने गैलियम, जर्मेनियम और एन्टिमनी जैसे तकनीकी खनिजों के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है.

इसे भी पढ़ें: प्रेमानंद जी महाराज के पास कभी नहीं थे खाने के पैसे, जानिए आज कितनी हो सकती है संपत्ति?

नई नियुक्ति से चीन का कड़ा संदेश

चीन ने इस टैरिफ वॉर के बीच ली चेंगगांग को वाणिज्य मंत्रालय में अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रतिनिधि नियुक्त किया है. उनके पास WTO में चीन का नेतृत्व करने का अनुभव है और वे व्यापारिक वार्ताओं में माहिर माने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें: चलती ट्रेन में नहीं होगी पैसों की दिक्कत, रेलगाड़ी में लग गई पहली एटीएम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel