23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने के लिए तोड़ दिया डब्ल्यूटीओ के नियम, ये क्या कह रहे एक्सपर्ट

Tariff War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 देशों पर जवाबी शुल्क लगाकर डब्ल्यूटीओ के नियमों का उल्लंघन किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि यह एमएफएन और दर प्रतिबद्धताओं के खिलाफ है. अमेरिका ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से सही ठहराया, लेकिन विवाद निपटान प्रणाली में इसे चुनौती दी जा सकती है.

Tariff War: दुनिया के 60 देशों पर जबरन जवाबी शुल्क थोपने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों को ताख पर रख दिया. ये हम नहीं, अंतरराष्ट्रीय व्यापार के विशेषज्ञ कह रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अमेरिका की विभिन्न देशों पर जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के कुछ प्रावधानों का उल्लंघन है और देशों को वैश्विक व्यापार निकाय की विवाद निपटान प्रणाली से संपर्क करने का पूरा अधिकार है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल 2025 को भारत और चीन सहित लगभग 60 देशों पर 10-49% तक के जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की है, जो 9 अप्रैल 2025 से लागू होगा.

सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र को धता

अंतरराष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ अभिजीत दास ने कहा कि ये शुल्क साफ तौर पर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के नियमों का उल्लंघन करते हैं. उन्होंने कहा कि यह एमएफएन (सर्वाधिक तरजीही राष्ट्र) दायित्वों और दर को लेकर प्रतिबद्धता दोनों का उल्लंघन करता है. डब्ल्यूटीओ के सदस्य देशों को विवाद निपटान प्रणाली से संपर्क करने का पूरा अधिकार है.

काम नहीं कर रहा डब्ल्यूटीओ अपीलीय निकाय

एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका ने शुल्क लगाने के लिए अपने कार्यकारी आदेश में राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर आयात शुल्क लगाने की बात कही है. विवाद समाधान के लिए शीर्ष मंच डब्ल्यूटीओ अपीलीय निकाय काम नहीं कर रहा है. अमेरिका यह कह सकता है कि उसने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए प्रावधान के तहत यह शुल्क लगाया है. लेकिन, यह डब्ल्यूटीओ पर निर्भर करेगा कि वह इस दलील को स्वीकार करता है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: EPFO News: ईपीएफ खाते से पैसा निकासी के बदल गए नियम, अब चेक अपलोड करने की जरूरत नहीं

तर्क के जरिए दुनिया को झुठला रहा अमेरिका

अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि आप कार्यकारी आदेश को देखें, तो अमेरिका ने इसे सही ठहराने के लिए कई तर्क दिये हैं. इसने इसके इर्द-गिर्द एक कहानी गढ़ी है. क्या इसके लिए कानूनी कदम की जरूरत है? यह देखना होगा, क्योंकि कुछ देश निश्चित रूप से डब्ल्यूटीओ से संपर्क करेंगे. हमें यह देखना होगा कि यह कानूनी आवश्यकताओं को पूरा करता है या नहीं.’’

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी शुल्क पर रघुराम राजन का बड़ा बयान, बोले- उल्टा पड़ेगा ये दांव

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel