27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Capital IPO: 20 साल में दूसरा बड़ा आईपीओ लाने जा रहा टाटा ग्रुप, जानें कब होगा लॉन्च

Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल का आईपीओ सितंबर 2025 तक आने की संभावना है. यह निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर हो सकता है. हालांकि, निवेश से पहले संबंधित ब्योरों और बाजार परिस्थितियों का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करना उचित होगा.

Tata Capital IPO: टाटा ग्रुप दो दशकों में अपना दूसरा आईपीओ पेश करने की तैयारी में जुट गई है. इसकी फाइनेंशियल सर्विस ब्रांच टाटा कैपिटल का आईपीओ सितंबर 2025 में आने की उम्मीद है. यह कदम 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज की सफल लिस्टिंग के बाद उठाया जा रहा है. जी बिजनेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कैपिटल का यह आईपीओ करीब 2 बिलियन डॉलर (लगभग 15,000 करोड़ रुपये) का हो सकता है.

टाटा कैपिटल के आईपीओ की लॉन्चिंग डेट

ईटी नाउ हिंदी की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमानुसार, ‘अपर लेयर’ कैटेगरी में क्लासिफाइड नन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज (एनबीएफसी) को सितंबर 2025 तक अपने स्टॉक्स को शेयर बाजार में लिस्टिंग करना जरूरी है. टाटा कैपिटल इस कैटेगरी में आती है. इसलिए उम्मीद है कि कंपनी सितंबर 2025 तक अपना आईपीओ पेश करेगी.

टाटा कैपिटल की वर्तमान स्थिति

लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा ग्रुप की इस कंपनी ने आईपीओ प्रक्रिया के लिए कानूनी फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास और निवेश बैंक कोटक महिंद्रा कैपिटल को सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है. दूसरे निवेश बैंकों को भी शामिल करने की योजना है.

क्या करती है टाटा कैपिटल

टाटा कैपिटल टाटा संस की सहायक कंपनी है और यह टाटा ग्रुप की फाइनेंशियल सर्विस ब्रांच के रूप में काम करती है. कंपनी विभिन्न फाइनेंशियल प्रोडक्ट और सर्विसेज मुहैया कराती है. इनमें कंज्यूमर लोन, कॉमर्शियल फाइनेंस और इन्वेस्टमेंट सर्विसेज शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें: UltraTech Cement: अल्ट्राटेक सीमेंट की हो गई इंडिया सीमेंट्स, एन श्रीनिवासन समेत कई अधिकारियों ने दिया इस्तीफा

निवेशकों को फायदा

टाटा कैपिटल के आईपीओ से निवेशकों को फायदा होने की उम्मीद है. टाटा कैपिटल का आईपीओ टाटा ग्रुप की दो दशकों में दूसरी लिस्टिंग होगी, जो निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रस्तुत करता है. इससे पहले, नवंबर 2023 में टाटा टेक्नोलॉजीज का सफल आईपीओ आया था.

इसे भी पढ़ें: SIP: करोड़पति बनाने वाला एसबीआई का फंड, हर महीने डालने होंगे सिर्फ 10,000 रुपये

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel