24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Motors Demerger: टाटा मोटर्स के होंगे दो हिस्से, निवेशकों को हो सकता है मुनाफा, आज बाजार में दिखेगा एक्शन

Tata Motors Demerger: सोमवार को टाटा मोटर्स के स्टॉक मात्र 0.55 पैसे की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. हालांकि, कंपनी ने निवेशकों को पिछले पांच दिनों में 5.15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Tata Motors Demerger: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कंपनी को बोर्ड ने अपने ऑपरेशन के आधार पर कंपनियों को दो हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है. दोनों ही कंपनियां बाजार में सूचीबद्ध होंगी. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वाणिज्यिक वाहन व्यवसाय और उससे संबंधित निवेश को एक इकाई में रखा जाएगा. वहीं दूसरी इकाई में पीवी (यात्री वाहन), ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन), जेएलआर (जगुआर लैंड रोवर) सहित यात्री वाहन व्यवसाय और इससे संबंधित निवेश रहेंगे. समझा जा रहा है कि इस खबर के बाद आज कंपनी के शेयर भरपूर एक्शन दिखने को मिल सकता है. इससे पहले सोमवार को टाटा मोटर्स के स्टॉक मात्र 0.55 पैसे की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ था. हालांकि, कंपनी ने निवेशकों को पिछले पांच दिनों में 5.15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

Read Also: इस स्टॉक ने छह महीने में दिया 271% रिटर्न, अजय देवगन ने भी खरीद लिया एक लाख शेयर

Tata Motors
Tata motors share price.

शेयरधारकों का क्या होगा

Tata Motors Demerger के बारे में कंपनी ने बताया कि इस कारोबार विभाजन को एनसीएलटी व्यवस्था योजना के जरिए लागू किया जाएगा. टीएमएल (टाटा मोटर्स लिमिटेड) के सभी शेयरधारकों के पास दोनों सूचीबद्ध इकाइयों में समान हिस्सेदारी बनी रहेगी. टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत बदलाव की पटकथा लिखी है. उन्होंने कहा कि तीन वाहन व्यवसाय इकाइयां अब स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं और लगातार प्रदर्शन कर रही हैं. इस विभाजन से उन्हें अपना फोकस और फूर्ती बढ़ाकर बाजार के अवसरों को बेहतर ढंग से भुनाने में मदद मिलेगी. चन्द्रशेखरन ने कहा कि विभाजन से ग्राहकों को बेहतर अनुभव, कर्मचारियों को बेहतर वृद्धि की संभावनाएं और शेयरधारकों को बेहतर मूल्य मिलेगा. उन्होंने कहा कि विभाजन की योजना को आने वाले महीनों में मंजूरी के लिए कंपनी बोर्ड के सामने रखा जाएगा. इसके लिए शेयरधारकों, ऋणदाताओं और नियामकों से सभी जरूरी मंजूरियां ली जानी हैं, जिसमें 12-15 महीने का समय लग सकता है.

कर्मचारियों पर क्या होगा प्रभाव

टाटा मोटर्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि विभाजन का कर्मचारियों, ग्राहकों और हमारे व्यापार भागीदारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि इस कदम से संबंधित व्यवसायों की जवाबदेही तय करने में मदद मिलेगी और वे उच्च वृद्धि के लिए अपनी रणनीतियां बना सकेंगी.

(भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel