24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tata Motors की बड़ी छलांग, तमिलनाडु में लगाएगी 9,000 करोड़ रुपये का प्लांट, पांच हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

Tata Motors: टाटा मोटर्स ने व्यापार जगत में बड़ी छलांग लगायी है. कंपनी तमिलनाडु में नौ हजार करोड़ रुपये का प्लांट लगाने जा रही है. इस बात की जानकारी, राज्य के उद्योग मंभी टी आर बी राजा ने दी.

Tata Motors: देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों में शामिल टाटा मोटर्स ने व्यापार जगत में बड़ी छलांग लगायी है. कंपनी तमिलनाडु में नौ हजार करोड़ रुपये का प्लांट लगाने जा रही है. इस बात की जानकारी, राज्य के उद्योग मंभी टी आर बी राजा ने दी है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर राज्य सरकार और कंपनी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुआ है. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि रानीपेट जिले में प्रस्तावित इकाई से 5,000 नई नौकरियां सृजित होंगी. टाटा मोटर्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) पी बी बालाजी और गाइडेंस तमिलनाडु के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वी विष्णु ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की उपस्थिति में दस्तावेज साझा किए. इस मौके पर राजा भी उपस्थित थे.

Read Also: सेबी प्रमुख के सामने बोले उदय कोटक, कोई बुलबुला नहीं, मार्केट में बड़ी परेशानी से निपटने के उपाय मौजूद

दो कंपनिया करने वाली हैं राज्य में निवेश

राज्य उद्योग मंत्री टी आर बी राजा ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि टाटा मोटर्स और तमिलनाडु सरकार एक ऐतिहासिक यात्रा की तैयारी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन, टाटा मोटर्स ने आज तमिलनाडु सरकार के साथ एक अत्याधुनिक वाहन विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए. इसमें 9000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और 5000 से ज्यादा नौकरियां सृजित होंगी. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा कि पहली बार तमिलनाडु ने केवल दो महीने की अवधि के भीतर दो बड़े वाहन विनिर्माण निवेश को आकर्षित किया है. राज्य सरकार को दूसरा बड़ा निवेश वियतनाम की कंपनी विनफास्ट से मिला है. कंपनी ने दक्षिणी जिले थूथुकोडी में एक इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण इकाई के लिए 16,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई है.

क्या है शेयर का हाल

टाटा मोटर्स के शेयर में आज गिरावट देखने को मिल रही है. कंपनी का स्टॉक 0.46 प्रतिशत यानी 4.45 रुपये गिरकर 968.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी ने निवेशकों को करीब 5.49 रुपये का रिटर्न दिया है. वहीं, पिछले छह महीने में 55.10 प्रतिशत और सालाना आधार पर 132.51 प्रतिशत का बंपर रिटर्न दिया है. 14 मार्च 2023 को कंपनी के शेयर का भाव 416.65 रुपये था. पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के स्टॉक 1065.60 रुपये के उच्चतम स्तर पर गया था. वहीं, 52 हफ्तों में 400.45 रुपये के न्यूनतम स्तर तक टूटा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel