23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिना टैक्स वाली ज़िंदगी! ये हैं वो देश जहां आमदनी पर नहीं लगता एक भी पैसा टैक्स

Tax Free Countries: दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां नागरिकों को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ता. जिससे ये देश टैक्स हेवन माने जाते हैं. इनकी अर्थव्यवस्था तेल, गैस या टूरिज्म पर आधारित होती है, न कि टैक्स कलेक्शन पर. हालांकि, ओमान अब 2028 से इनकम टैक्स लागू करने की तैयारी में है.

Tax Free Countries: आज की दुनिया में जहां ज्यादातर देशों में इनकम टैक्स की दरें बढ़ती जा रही हैं. वहीं कुछ देश ऐसे भी हैं जहां लोगों को अपनी कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता. ये देश निवेशकों, हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स और प्रवासी कामगारों के लिए टैक्स हेवन की तरह माने जाते हैं. लेकिन अब इस सूची से जल्द ही एक नाम बाहर हो सकता है. ओमान जो 2028 से इनकम टैक्स लगाने की तैयारी में है.

कौन‑कौन से देश हैं टैक्स-फ्री?

दुनियाभर में कुछ चुनिंदा देश ऐसे हैं जहां नागरिकों से व्यक्तिगत आय पर टैक्स नहीं वसूला जाता. ये देश अपनी आमदनी के लिए तेल, गैस, पर्यटन या फाइनेंशियल सर्विसेज पर निर्भर रहते हैं. टैक्स-फ्री नीति इन्हें ग्लोबल टैलेंट और इन्वेस्टमेंट के लिए आकर्षक बनाती है.

टैक्स-फ्री देश

  • संयुक्त अरब अमीरात (UAE)
  • कुवैत
  • क़तर
  • सऊदी अरब
  • बहरीन
  • ब्रुनेई
  • बाहामास
  • मोनाको
  • कयमैन आइलैंड्स
  • ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स
  • एंगुइला
  • ओमान (2028 तक)

ओमान में क्या हो रहा है बदलाव?

ओमान अब उन टैक्स-फ्री देशों की श्रेणी से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा है. 2028 से ओमान में व्यक्तिगत इनकम टैक्स लागू किया जा सकता है. इस प्रस्ताव के अनुसार, सालाना 42,000 ओमानी रियाल (करीब 93.5 लाख रुपये) से अधिक कमाने वालों पर 5% टैक्स लगाया जाएगा.यह नीति देश को तेल-निर्भरता से बाहर निकालने और आर्थिक स्थिरता की दिशा में बढ़ाने के उद्देश्य से लाई जा रही है.

टैक्स न होने के फायदे क्या हैं?

  • उच्च कमाई वाले लोगों के लिए बचत का बड़ा अवसर
  • निवेशकों के लिए आकर्षण का केंद्र
  • प्रवासी कामगारों को ज्यादा नेट इनकम मिलती है
  • सरल टैक्स सिस्टम से प्रशासनिक लागत कम होती है

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel