24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टैक्स का टोटका: ITR फाइल करने से पहले जानिए AIS और फॉर्म 26AS का फर्क

Tax Ka Totaka: वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ITR फाइल करने से पहले AIS और फॉर्म 26AS में फर्क जानना जरूरी है. AIS आपके सभी वित्तीय लेन-देन की जानकारी देता है, जबकि फॉर्म 26AS केवल टैक्स कटौती और भुगतान को दर्शाता है. दोनों दस्तावेज आय की सही रिपोर्टिंग में मदद करते हैं, लेकिन उनके उद्देश्यों और स्रोतों में बड़ा अंतर है.

Tax Ka Totaka: वित्त वर्ष 2024-25 (आकलन वर्ष 2025-26) के लिए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस बार अंतिम तारीख 31 जुलाई की बजाय 15 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है. ITR फाइल करते समय एक जरूरी दस्तावेज वार्षिक सूचना विवरण (AIS) है, जिसे कुछ साल पहले आयकर विभाग ने पेश किया था. इसका उद्देश्य पारदर्शिता और आसान कर अनुपालन को बढ़ावा देना है.

AIS क्या है और यह कैसे काम करता है?

AIS एक डिजिटल रिपोर्ट है, जो आपके पूरे वर्ष के वित्तीय लेन-देन को ट्रैक करती है और यह सुनिश्चित करती है कि आपने सही आय घोषित की है. यह आपको किसी भी विसंगति को पहचानने और सुधारने का मौका देती है. AIS में करदाता के कई वित्तीय लेन-देन शामिल होते हैं.

  • बैंक से प्राप्त ब्याज
  • डिविडेंड (लाभांश) की आय
  • म्यूचुअल फंड और शेयरों में ट्रेडिंग
  • विदेशी लेन-देन
  • क्रेडिट कार्ड खर्च, रियल एस्टेट लेनदेन आदि

AIS में यह डेटा भले ही TDS (टैक्स डिडक्टेड ऐट सोर्स) या TCS (टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स) न हो, तब भी रिकॉर्ड होता है. इससे यह रिपोर्ट आपकी कुल आय की व्यापक तस्वीर पेश करती है. करदाता पोर्टल पर जाकर AIS रिपोर्ट को देख सकते हैं और उस पर प्रतिक्रिया (फीडबैक) भी दे सकते हैं. अगर कोई गलती है, तो आप उसका डिजिटल जवाब दे सकते हैं, जिसे विभाग विचार कर संशोधित करता है.

AIS देखने की प्रक्रिया

  • AIS को देखने के लिए आप https://www.incometax.gov.in पर लॉग इन करें.
  • ‘सर्विस’ सेक्शन में जाएं और ‘वार्षिक सूचना विवरण (AIS)’ पर क्लिक करें.
  • अपनी पसंद के वित्तीय वर्ष का चयन करें.
  • PDF या JSON फॉर्मेट में रिपोर्ट डाउनलोड करें.

फॉर्म 26AS क्या है?

फॉर्म 26AS एक पुराना लेकिन बेहद जरूरी दस्तावेज है. यह उन टैक्सों की जानकारी देता है, जो आपकी आय पर पहले ही कट चुके हैं या आपने खुद अदा किए हैं.

  • वेतन या अन्य स्रोत से कटा हुआ TDS
  • TCS (टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स)
  • एडवांस टैक्स और सेल्फ-असेसमेंट टैक्स
  • रिफंड की स्थिति

इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होता है कि आपके खाते में टैक्स का सटीक क्रेडिट दिखाई दे रहा है या नहीं.

इसे भी पढ़ें: भारत की नमकबंदी से तिलमिलाया पाकिस्तान, अब दुनिया में तलाश रहा नए खरीदार

AIS और फॉर्म 26AS में क्या फर्क है?

AIS और फॉर्म 26AS के बीच मुख्य अंतर यह है कि AIS में करदाता के सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन जैसे ब्याज, लाभांश, शेयर और विदेशी लेन-देन की जानकारी होती है, जबकि फॉर्म 26AS केवल TDS, TCS और टैक्स पेमेंट्स से संबंधित विवरण प्रदान करता है. AIS का डेटा स्रोत बैंक, म्यूचुअल फंड और स्टॉक एक्सचेंज जैसे संस्थान होते हैं, जबकि फॉर्म 26AS का डेटा मुख्य रूप से नियोक्ता, बैंक और टैक्स विभाग से आता है. AIS में करदाता को रिपोर्ट की गई जानकारी पर प्रतिक्रिया देने की सुविधा होती है, जबकि फॉर्म 26AS में यह सुविधा नहीं मिलती.

इसे भी पढ़ें: LIC Kanyadan Policy: चाय-पान के दाम में 27 लाख रुपये की बंपर बचत, बेटी के ब्याह की चिंता खत्म

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel