TCS Salary Hike: रतन टाटा की टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में मार्च 2025 में प्रस्तावित सालाना वेतन वृद्धि (इन्क्रीमेंट) को लेकर नई नीतियों की घोषणा की है. हालांकि, हालिया बाजार में टीसीएस को भारी नुकसान झेलना पड़ा, जिससे कर्मचारियों के वेतन वृद्धि (Salary Hike) पर असर पड़ सकता है.
टीसीएस को 53,185 करोड़ रुपये का नुकसान
बीते सप्ताह TCS के बाजार मूल्यांकन में 53,185.89 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसका शेयर 3,789.90 रुपये पर बंद हुआ, जिससे कंपनी का कुल बाजार पूंजीकरण 13.7 लाख करोड़ रुपये रह गया. पिछले 5 दिनों (17-21 फरवरी) में टीसीएस के शेयरों में 2.82% की गिरावट आई.
भारती एयरटेल और इन्फोसिस को भी नुकसान
- भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 44,407.77 करोड़ रुपये घटकर 9.3 लाख करोड़ रुपये हो गया.
- इंफोसिस को भी बड़ा झटका लगा, जिससे इसका बाजार मूल्यांकन 17,086.61 करोड़ रुपये घटकर 7.53 लाख करोड़ रुपये रह गया.
बीएसई और निफ्टी में भी गिरावट
बीते सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 628.15 अंकों (0.82%) की गिरावट आई, जबकि निफ्टी में 133.35 अंकों (0.58%) की गिरावट दर्ज की गई. रिलायंस इंडस्ट्रीज अब भी भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी बनी हुई है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और आईटीसी का स्थान रहा.
Premium Story: शेयर से इनकम पर लगने वाला है तगड़ा टैक्स, बहाना ऐसा कि आप कुछ बोल नहीं पाएंगे
टीसीएस के कर्मचारियों की सैलरी हाइक पर पड़ेगा असर
टीसीएस के शेयरों में भारी गिरावट के चलते 2025 की वेतन वृद्धि पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने इस पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मार्केट लॉस को देखते हुए कर्मचारियों को अप्रत्याशित फैसले के लिए तैयार रहना पड़ सकता है.
Premium Story: Mughal Harem Stories : शाहजहां ने अपनी बेटी जहांआरा के प्रेमियों को दी थी रूह कंपाने वाली मौत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.