Rules Change: हर महीने की पहली तारीख कुछ नए नियम और बदलावों के साथ आती है, लेकिन इस बार जुलाई की शुरुआत आम आदमी के खर्च और जीवनशैली में कई अहम फेरबदल लेकर आ रही है. रेलवे से लेकर बैंकिंग, फ्यूल से लेकर PAN कार्ड तक. 1 जुलाई से देशभर में कई महत्वपूर्ण नियम लागू हो रहे हैं. जानिए कौन-कौन से हैं वो बड़े बदलाव, जिनका असर हर आम और खास व्यक्ति पर पड़ेगा.
IRCTC से तत्काल टिकट बुकिंग में अब OTP अनिवार्य
अब अगर आप IRCTC से तत्काल टिकट बुक कर रहे हैं तो सिर्फ ID और पासवर्ड से काम नहीं चलेगा. बुकिंग प्रक्रिया में अब मोबाइल OTP अनिवार्य कर दिया गया है. यानी जब तक आप OTP दर्ज नहीं करेंगे, टिकट बुक नहीं होगा.
रेल किराया बढ़ा, अब सफर होगा महंगा
रेलवे ने 1 जुलाई से किराए में बढ़ोतरी कर दी है. नॉन-AC मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए ₹1 प्रति किलोमीटर और AC क्लास के लिए ₹2 प्रति किलोमीटर देना होगा. लंबे सफर पर इसका खासा असर देखने को मिलेगा.
क्रेडिट कार्ड से गेमिंग पर लगेगा चार्ज
HDFC क्रेडिट कार्ड से अगर आप Dream11, MPL जैसे गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं, तो अब उस पर 1% अतिरिक्त शुल्क लगेगा. यानी ऑनलाइन गेमिंग अब आपकी जेब पर थोड़ी और भारी पड़ेगी.
डिजिटल वॉलेट में ₹10,000 से ज्यादा लोड पर शुल्क
Paytm और Mobikwik जैसे डिजिटल वॉलेट में अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से ₹10,000 से ज्यादा की राशि लोड करते हैं, तो उस पर भी 1% अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. यह नियम भारी ट्रांजैक्शन करने वालों को प्रभावित करेगा.
यूटिलिटी बिल भरने पर भी देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज
अब बिजली, पानी और गैस जैसे यूटिलिटी बिल अगर ₹50,000 से ऊपर के हैं तो भुगतान पर 1% का अतिरिक्त शुल्क लगेगा. बड़े घरों और कॉरपोरेट यूज़र्स को यह बदलाव सीधे तौर पर प्रभावित करेगा.
फ्यूल खर्च पर लगेगा अतिरिक्त शुल्क
अगर आप महीने में ₹15,000 से ज्यादा का पेट्रोल या डीजल खर्च करते हैं और पेमेंट HDFC क्रेडिट कार्ड से करते हैं, तो अब इस पर भी 1% शुल्क देना होगा.
क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान अब BBPS से ही
RBI ने अब BBPS (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) के जरिये क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट को अनिवार्य कर दिया है. PhonePe, Paytm, CRED जैसे सभी ऐप्स अब इसी प्लेटफॉर्म से जुड़े रहेंगे. इससे ट्रांजैक्शन में पारदर्शिता बढ़ेगी.
ATM से निकासी पर ICICI बैंक का नया चार्ज
ICICI बैंक ग्राहकों के लिए नया नियम लागू हो रहा है. अगर आप किसी दूसरे बैंक के ATM से महीने में 3 बार से ज्यादा पैसे निकालते हैं तो हर बार ₹23 ट्रांजैक्शन शुल्क देना होगा. नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹8.5 चार्ज तय किया गया है.
PAN कार्ड बनवाने के लिए आधार अनिवार्य
अब नया PAN कार्ड तभी मिलेगा जब आपके पास आधार कार्ड होगा. आधार नंबर के बिना PAN अलॉट नहीं किया जाएगा. इससे डुप्लीकेट और फर्जी PAN बनने की संभावना कम होगी.
दिल्ली-NCR में पुराने वाहनों के लिए फ्यूल नहीं
दिल्ली-NCR क्षेत्र में 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को अब पेट्रोल पंप से फ्यूल नहीं मिलेगा. यह कदम प्रदूषण नियंत्रण के उद्देश्य से लिया गया है.
Rules Change: GST रिटर्न में बदलाव
GST रिटर्न में देरी या गलती करने पर अब नोटिस और जुर्माना तय किया गया है. कारोबारियों और व्यापारियों को अब पहले से ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है.
Alsom Read: हजारों महिलाओ को नही मिला महतारी वंदन योजना का पैसा, जाने क्या करे और स्टेटस कैसे चेक करे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.