24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tesla Car: एलन मस्क की महंगी टेस्ला के मालिक बने ट्रंप, कीमत ने सबको किया हैरान

Tesla Car: डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क की महंगी टेस्ला खरीदी, जिसकी कीमत करीब 67 लाख रुपये है;. ट्रंप ने इसे शानदार वाहन बताया, वहीं मस्क ने मजाक में ट्रंप के क्रेडिट स्कोर की तारीफ की.

Tesla Car :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में प्रदर्शित चमकदार टेस्ला कारों के बीच एक लाल रंग की टेस्ला मॉडल एक्स खरीदी. इस मौके पर उनके साथ टेस्ला के सीईओ और अमेरिकी सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) के प्रमुख एलन मस्क और मस्क के बेटे एक्स भी मौजूद थे.

सोशल मीडिया पर ट्रंप की घोषणा

इससे पहले, ट्रंप ने सोशल मीडिया के माध्यम से घोषणा की थी कि वह एलन मस्क के समर्थन में टेस्ला खरीदेंगे. इसके बाद उन्होंने मस्क के साथ टेस्ला वाहनों की कतार के सामने अपनी पसंदीदा लाल रंग की मॉडल एक्स टेस्ला को चुना. ट्रंप ने कार में बैठते हुए कहा, “यह सुंदर है.” बाद में उन्होंने मॉडल की ओर इशारा करते हुए बताया कि यह उनकी पसंदीदा कार है. इसके बाद ट्रंप और मस्क साइबरट्रक मॉडल तक गए, जहां मस्क ने बताया कि यह वाहन बुलेटप्रूफ है.

मस्क की सराहना

ट्रंप ने मस्क को “महान व्यक्ति” और “देशभक्त” कहकर उनकी प्रशंसा की. उन्होंने कहा, “मैंने देखा कि क्या हो रहा है, तो मैंने कहा कि मैं एक टेस्ला खरीदूंगा. जब हम वहां पहुंचे तो मस्क के पास चार शानदार कारें थीं और मैंने प्रेस के सामने एक कार खरीदी. यह बहुत सार्वजनिक खरीद थी और वे गाड़ियां बहुत ही सुंदर और शानदार हैं.”

करीब 67 लाख है कीमत

इसकी कीमत लगभग 76,880 डॉलर (करीब 67 लाख रुपये) बताई जा रही है. ट्रंप ने इस कार की तारीफ करते हुए कहा, “यह सबसे खूबसूरत वाहनों में से एक है मैं इसे अपने निजी पैसों से खरीद रहा हूं ताकि एलन और उनकी शानदार कंपनी के प्रति अपना समर्थन जता सकूं.” ट्रंप ने यह भी बताया कि यह कार व्हाइट हाउस के स्टाफ के उपयोग के लिए रखी जाएगी. इस मौके पर एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में कहा, “राष्ट्रपति का क्रेडिट स्कोर अच्छा है, मुझे यकीन है कि उनका चेक जरूर क्लियर हो जाएगा”

ट्रंप नहीं चलाएं टेसला

हालांकि ट्रंप ने इस टेस्ला का परीक्षण नहीं किया, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह स्वयं वाहन नहीं चलाएंगे, क्योंकि उन्हें ड्राइव करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके कर्मचारी व्हाइट हाउस में इस टेस्ला का उपयोग कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel