24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब भारत के लोग भी चढ़ेंगे एलन मस्क की टेस्ला कार में, मुंबई में खुलने जा रहा है पहला शोरूम

Tesla in India: टेस्ला जल्द ही भारत में अपनी शुरुआत करने जा रही है, पहला शोरूम मुंबई के BKC में जुलाई मध्य तक खुलेगा. कंपनी Model Y से बिक्री शुरू करेगी. उच्च कीमतों के बावजूद, यह भारत के प्रीमियम EV बाजार में बड़ी प्रतिस्पर्धा और तकनीकी बदलाव ला सकती है.

Tesla in India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता Tesla Inc. अब भारत में औपचारिक रूप से प्रवेश करने के लिए तैयार है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, टेस्ला अपना पहला शोरूम मुंबई में जुलाई के मध्य तक खोलने जा रही है. इसके बाद नई दिल्ली में दूसरा शोरूम लॉन्च किया जाएगा. यह कदम भारत के तीसरे सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में कंपनी की आधिकारिक शुरुआत का संकेत देता है.

मुंबई में कहां खुलेगा पहला शोरूम?

टेस्ला का पहला भारतीय शोरूम मुंबई के प्रीमियम इलाके बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित मेकर मैक्सिटी में खोला जा रहा है. यह शोरूम करीब 3000 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ होगा.
यह मेकर मैक्सिटी के कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ला इस जगह का मासिक किराया लगभग ₹35 लाख चुकाएगी. BKC भारत का सबसे महंगा कॉर्पोरेट रियल एस्टेट हब माना जाता है, ऐसे में यह शोरूम देश के ऑटो सेक्टर में अब तक का सबसे महंगा आउटलेट माना जा रहा है.

किस मॉडल से होगी भारत में शुरुआत?

कंपनी ने अभी तक औपचारिक रूप से लॉन्च मॉडल की पुष्टि नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला भारत में Model Y (रीयर-व्हील ड्राइव SUV) से अपनी बिक्री की शुरुआत कर सकती है. यह वाहन चीन के शंघाई प्लांट से शिप किया गया है और Model Y वर्तमान में दुनिया की सबसे ज़्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है.

कितनी हो सकती है Tesla Model Y की कीमत?

चीन से आयात की गई Tesla Model Y की बेस कीमत लगभग 32,000 डॉलर (लगभग ₹27.7 लाख) है. भारत में इन वाहनों पर लगभग ₹21 लाख या उससे अधिक की इंपोर्ट ड्यूटी भी लागू होगी. इस तरह Model Y की भारत में संभावित कीमत ₹50 लाख के आसपास हो सकती है.

Tesla in India: भारत में EV बाज़ार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार तेज़ी से विस्तार कर रहा है, जिसमें टाटा, महिंद्रा, हुंडई और एमजी जैसे बड़े ब्रांड पहले से ही सक्रिय हैं. ऐसे में टेस्ला की एंट्री इस सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा को और तीव्र बना सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ला भारत के प्रीमियम इलेक्ट्रिक सेगमेंट को नया आकार देने में सक्षम है. हालांकि इसकी कीमतें अपेक्षाकृत अधिक होने के कारण यह उत्पाद सीमित वर्ग तक ही सीमित रह सकता है, लेकिन इसकी ब्रांड वैल्यू, एडवांस टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव डिजाइन इसे अलग पहचान देंगे. इसके अलावा, यदि सरकार से कर में छूट मिलती है या भारत में स्थानीय असेंबली की शुरुआत होती है, तो इससे टेस्ला की कीमतों में कमी आ सकती है, जिससे इसकी पहुंच और व्यापक हो सकती है. टेस्ला की मौजूदगी भारतीय ईवी बाजार में टेक्नोलॉजिकल अपग्रेड और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास को भी गति दे सकती है.

Also Read: 1 जुलाई से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को नहीं मिलेगा ईंधन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel