Tirupati Jewellers: रांची के विख्यात ज्वैलरी शोरूम ‘तिरुपति ज्वेलर्स’ अब नई जगह पर नए रूप में नजर आएगा. तिरुपति ज्वेलर्स की शुरुआत 1993 में परेश मुख़र्जी ने की थी. अब यह अपने पुराने शोरूम को मेन रोड, रांची से स्थानांतरित करते हुए मेन रोड के ही भव्य आर ग्रैंड मॉल में स्थानांतरित कर दिया है. आज शोरूम का शुभारंभ किया गया.
बता दें कि रांची में ग्रैंड मॉल बेहद ही खूबसूरत और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तिरुपति ज्वैलर्स अपने विशाल आभूषण संग्रह के साथ खूबसूरत डिजाइन के लिए ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है. अपने वर्षों पुराने विश्वास और भरोसे को बरकरार रखते हुए तिरुपति ज्वैलर्स लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है. प्रतिष्ठान के संस्थापक परेश मुख़र्जी का कहना है कि हमने सिर्फ़ नई जगह बदली है लेकिन हमारे ग्राहकों के दिल में हम वही पुराने भरोसे के साथ रहेंगे.
उन्होंने कहा अब हम और भी भव्य और ज्वेलरी के नए-नए कलेक्शन के साथ होंगे जिसमें गोल्ड ,डायमंड और सिल्वर के हैवी और लाइट आइटम अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराएंगे. शोरूम का सुभारंभ घर के ही सदस्यों की ओर से रिबन कट करके किया गया- जिसमें अद्रिश मुख़र्जी ,ईशिता मुख़र्जी ,संदीप बैनर्जी ,अहानिका मुख़र्जी ,अविश्का मुख़र्जी और घर के सारे सदस्यों के साथ शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.