24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Tomato Price: सेंचुरी मारने को तैयार टमाटर, आईसीएआर का संकर करेगा बेड़ा पार

Tomato Price: आईसीएआर के तहत बेंगलुरु स्थित एक संस्थान की ओर से विकसित टमाटर की दो संकर किस्में भविष्य में टमाटर के संकट से बचा सकती हैं. इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि टमाटर के इस संकर किस्म को बड़े पैमाने पर अपनाने के साथ इसकी खेती के रकबे को बढ़ाना होगा.

Tomato Price: देशभर में टमाटर की कीमतें (Tomato Price) 80 रुपये के पार पहुंच गई हैं और अब ये सेंचुरी मारने को तैयार हैं. सरकार को भरोसा है कि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से आने वाली हाइब्रिड टमाटरों (Hybrid Tomato) की खेप से टमाटर के आसमान चढ़ते भाव में गिरावट आ सकती है. इसी दौरान खबर यह भी आ रही है कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) की ओर से विकसित टमाटर की दो संकर किस्में (Hybrid Varieties) देश में टमाटर की तेज भागती कीमतों पर लगा सकती हैं. बताया यह जा रहा है कि आईसीएआर की ओर से विकसित टमाटर की ये दो संकर किस्में निकट भविष्य में टमाटर संकट (Tomato Crisis) को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाएंगी.

आईआईएचआर ने संकर Tomato को किया है विकसित

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीएआर के तहत बेंगलुरु स्थित एक संस्थान की ओर से विकसित टमाटर की दो संकर किस्में भविष्य में टमाटर के संकट से बचा सकती हैं. इसकी सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि टमाटर के इस संकर किस्म को बड़े पैमाने पर अपनाने के साथ इसकी खेती के रकबे को बढ़ाना होगा. टमाटर की इस संकर किस्म को भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (IIHR) की ओर से विकसित किया गया है.

21 दिनों तक खराब नहीं होता यह संकर Tomato

दावा यह किया जा रहा है कि संकर टमाटर की किस्में अर्का रक्षक और अर्का अभेद की सेल्फ लाइन तीन हफ्ते हैं और यह 21 दिनों तक खराब नहीं होता. इसकी खासियत यह है कि मानसून की भारी बारिश में सप्लाई चेन बाधित होने के बाद भी इसे कई दिनों तक स्टोर करके रखा जा सकता है. आईसीएआर के महानिदेशक हिमांशु पाठक ने का कहना है कि हमने टमाटर की एक ऐसी किस्म विकसित की है, जिसकी सेल्फ लाइफ (खराब नहीं होने का समय) तीन हफ्ते है. हमें इन किस्मों के तहत रकबे को बढ़ाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: Budget में स्टैंडर्ड कटौती को 1 लाख रुपये कर दीजिए वित्त मंत्रीजी, सबको मार रही है महंगाई

सात हजार हेक्टेयर में उगाया जाता है अर्का रक्षक संकर Tomato

आईआईएचआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक चंद्रशेखर सी के अनुसार, साल 2012 में विकसित भारत का पहला ट्रिपल रोग प्रतिरोधी टमाटर एफ-1 हाइब्रिड अर्का रक्षक फिलहाल 7,000 हेक्टेयर में उगाया जाता है. इस हाइब्रिड तकनीक का लाइसेंस 11 कंपनियों को दिया गया है. इनके बारे में अनुमान है कि साल 2012-22 के दौरान बीज की बिक्री से इनका कारोबार 3,600 करोड़ रुपये रहा है. तीन साल पहले जारी अर्का अभेद्य तीन हफ्ते की लंबी सेल्फ लाइफ देता है और दूरदराज के बाजारों के अनुकूल है. टमाटर की ये दोनों किस्में लीफ कर्ल वायरस, बैक्टीरियल विल्ट और अर्ली ब्लाइट सहित कई बीमारियों के लिए प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती हैं.

ये भी पढ़ें: लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 148 अंकों की छलांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel