24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! सितंबर तक चुन सकते हैं यूनिफाइड पेंशन स्कीम

Unified Pension Scheme: वित्त मंत्रालय ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के तहत विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 30 जून से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2025 कर दी है. यह योजना उन सरकारी कर्मचारियों के लिए है, जो 1 जनवरी, 2004 के बाद सेवा में आए और एनपीएस के तहत आते हैं. यूपीएस एक अंशदायी योजना है, जिसमें कर्मचारी और सरकार दोनों योगदान करते हैं. इससे लगभग 23 लाख कर्मचारी प्रभावित होंगे. योजना 1 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी और यह पेंशन विकल्पों में नई दिशा प्रदान करती है.

Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है. अब वे सितंबर 2025 तक यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस) के विकल्प को चुन सकते हैं. वित्त मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की है कि यूनिफाइड पेंशन स्कीम के तहत विकल्प चुनने की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 से बढ़ाकर 30 सितंबर, 2025 कर दी गई है. यह फैसला हितधारकों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. यह विकल्प केंद्र सरकार के मौजूदा सेवानिवृत्त और मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को दिया गया है, जो नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के अंतर्गत आते हैं.

किन कर्मचारियों पर लागू है यूपीएस

यूनिफाइड पेंशन स्कीम उन सरकारी कर्मचारियों पर लागू होती है, जो 1 जनवरी, 2004 के बाद सेवा में आए हैं और जिन्हें नेशनल पेंशन सिस्टम के अंतर्गत कवर किया गया था. इन कर्मचारियों को अब यह विकल्प दिया गया है कि वे यूनिफाइड पेंशन स्कीम या नेशनल पेंशन सिस्टम में से किसी एक योजना को चुन सकते हैं.

ओल्ड पेंशन स्कीम से अलग है यूनिफाइड पेंशन स्कीम

जहां पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) में कर्मचारी को सेवानिवृत्ति के बाद अंतिम आहरित मूल वेतन का 50% पेंशन के रूप में मिलता था, वहीं यूनिफाइड पेंशन स्कीम एक अंशदायी योजना है. इसमें कर्मचारी को मूल वेतन और महंगाई भत्ता का 10% योगदान देना होगा, जबकि नियोक्ता (केंद्र सरकार) 18.5% योगदान देगी. हालांकि, अंतिम पेंशन भुगतान मार्केट रिटर्न पर आधारित होगा.

23 लाख कर्मचारियों को होगा फायदा

सरकार की इस नई पेंशन स्कीम से करीब 23 लाख केंद्र सरकार कर्मचारी प्रभावित होंगे, जिन्हें नेशनल पेंशन सिस्टम और यूनिफाइड पेंशन स्कीम के बीच चयन करने का अधिकार दिया गया है. यह पहल केंद्र सरकार की पेंशन व्यवस्था को अधिक लचीला और विकल्प आधारित बनाने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है.

इसे भी पढ़ें: भारत में बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल और एलएनजी के दाम? होर्मुज जलडमरूमध्य बंद होने से छाए संकट के बादल

कब से लागू होगी यूनिफाइड पेंशन स्कीम?

देश में यूनिफाइड पेंशन स्कीम की 1 अप्रैल, 2025 से लागू कर दी गई है. इसे 24 अगस्त, 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. यूनिफाइड पेंशन स्कीम को एक ऐसा मॉडल माना जा रहा है, जो पुरानी पेंशन योजना की गारंटी और नेशनल पेंशन सिस्टम की निवेश संरचना के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करता है. इससे कर्मचारियों को दीर्घकालिक वित्तीय सुरक्षा मिलने की उम्मीद है.

इसे भी पढ़ें: इजराइल-ईरान युद्ध से क्या थम जाएगा भारत का सप्लाई नेटवर्क, किन जलमार्गों से आते हैं हमारे सामान?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel