23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कम समय में मोटी कमाई, यूएमएफ ने लॉन्च किया यूनियन लो ड्यूरेशन फंड

Mutual Fund: कम समय में मोटी कमाई करने वालों के लिए खुशखबरी है. यूनियन म्यूचुअल फंड ने यूनियन लो ड्यूरेशन फंड लॉन्च किया है, जो 3 से 12 महीने की अवधि अच्छी कमाई करने का मौका प्रदान करता है. यह नया फंड ऑफर 26 जून से 10 जुलाई 2025 तक खुला रहेगा. यह योजना लोन और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न का अवसर देती है. ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव और नकदी प्रवाह पर नजर रखते हुए यह अल्पकालिक निवेश के लिए एक प्रैग्मैटिक विकल्प साबित हो सकता है.

Mutual Fund: छोटी रकम के जरिए मोटी कमाई करने वालों के लिए एक खुशखबरी है. वे म्यूचुअल फंड में छोटा निवेश करके भी अच्छा फंड इकट्ठा कर सकते हैं. यूनियन म्यूचुअल फंड (यूएमएफ) ने शुक्रवार को यूनियन लो ड्यूरेशन फंड लॉन्च करने की घोषणा की है. यह योजना उन लोगों के लिए है, जो अपने अनयूज्ड फंड को 3 से 12 महीने की छोटी अवधि के लिए बेहतर ढंग से निवेश करना चाहते हैं.

10 जुलाई को बंद होगा एनएफओ

यूनियन म्यूचुअल फंड का नया फंड ऑफर (एनएफओ) 26 जून 2025 को खुला और 10 जुलाई 2025 को बंद होगा. यह योजना उन निवेशकों के लिए एक विकल्प देने का प्रयास करती है, जो सक्रिय प्रबंधन,लिक्विडिटी और बेहतर जोखिम-समायोजित रिटर्न की संभावना की तलाश में हैं. यह योजना लोन और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स के संयोजन में निवेश करने का लक्ष्य रखती है, जिसमें मैकॉले ड्यूरेशन को 6 से 12 महीनों के बीच बनाए रखा जाएगा. यह उन निवेशकों के लिए एक उपयुक्त विकल्प हो सकता है, जो अपने पैसों को अल्पकालिक यानी थोड़े समय के लिए जमा करना चाहते हैं. यूनियन लो ड्यूरेशन फंड रिटेल से लेकर संस्थागत निवेशकों तक के लिए उपयुक्त है, जो 3 से 12 महीनों की छोटी अवधि में आय अर्जित करने के इच्छुक हैं.

कम समय में अच्छी कमाई का मौका

यूनियन एसेट मैनेजमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड की सीईओ मधु नायर ने कहा, “यह योजना अधिक रिटर्न के पीछे भागने के बारे में नहीं है, बल्कि यह आपके अल्पकालिक धन के लिए एक स्ट्रक्चर, समयबद्धता और एक उद्देश्य प्रदान करने के बारे में है.” ब्याज दरों में निरंतर बदलाव और सरप्लस लिक्विडिटी की स्थिति में हम आपके अनयूज्ड पैसों के लिए एक प्रैग्मैटिक निवेश योजना पेश कर रहे हैं, जिसमें अच्छा रिटर्न मिलने का मौका है.” इस योजना की शुरुआत यूनियन एएमसी के इस दृष्टिकोण के अनुरूप है कि वर्तमान मौद्रिक परिवर्तनों और आकर्षक शॉर्ट-एंड स्प्रेड्स के बीच अल्पकालिक निवेश साधन बेहतर स्थिति में हैं.

इसे भी पढ़ें: घाना में किस भाव बिकता है सोना? दाम जानकर पैर के नीचे खिसक जाएगी जमीन

ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव पर बारीक नजर

यूनियन एएमसी में फिक्स्ड इनकम के प्रमुख पारिजात अग्रवाल ने कहा, “हम बाजार में नकदी की स्थिति, ब्याज दरों में उतार-चढ़ाव और व्यापक आर्थिक रुझानों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. शॉर्ट ड्यूरेशन रणनीति हमें जल्दी फैसला लेने में मदद करती है, इसलिए यह योजना इस समय के लिए बिलकुल उपयुक्त है.”

इसे भी पढ़ें: त्रिनिदाद पहुंचकर कितने का हो जाता है भारत का 1 रुपया, जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel