24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कभी हर घर में सफाई की पहचान था सनलाइट साबुन, आज बाजार से हो गया आउट

Unsccess Story: सनलाइट साबुन कभी भारत में कपड़े धोने का सबसे लोकप्रिय ब्रांड था, लेकिन अब यह बाजार से लगभग गायब हो चुका है. 1909 में लॉन्च हुआ यह साबुन हिंदुस्तान यूनिलीवर द्वारा बनाया गया था. आधुनिक डिटर्जेंट्स और बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं के चलते इसका उत्पादन और प्रचार बंद हो गया.

Unsuccess Story: सनलाइट साबुन. कपड़ों की सफाई करने वाले इस साबुन का नाम आज ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे. लेकिन, कभी यह साबुन हर घर में कपड़ों की दमदार सफाई की पहचान हुआ करता था. सनलाइट साबुन एक समय भारत के हर घर में कपड़े धोने का सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद नाम था. आज हम यह जानेंगे कि आखिर, भारत का यह लोकप्रिय साबुन बाजार से आउट क्यों हो गया? इसकी शुरुआत कब हुई थी और भारत कब आया? आइए, इसके बारे में जानते हैं.

1909 में भारत आया था सनलाइट साबुन

भारत में आम और खास लोगों के बीच कपड़ों की सफाई करने वाले सनलाइट साबुन की शुरुआत साल 1884 में इंग्लैंड में सर विलियम हेस्केथ लिवर और जेम्स डार्सी लिवर ने की थी. इसके करीब 25 साल बाद साल 1909 में यह भारत में परतदार साबुन के रूप में लॉन्च किया गया. यह हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के माध्यम से भारत में पेश किया गया था.

गांवों और शहरों में काफी लोकप्रिय था सनलाइट साबुन

उस दौर में सनलाइट साबुन कोमल कपड़ों और कठोर पानी के लिए उपयुक्त था, जिससे यह भारत के गांवों और शहरी इलाकों में काफी लोकप्रिय हो गया. 20वीं सदी के मध्य तक यह सबसे ज्यादा बिकने वाले लॉन्ड्री साबुनों में शामिल था. 1980-90 के दशक तक बाजार में इसकी अच्छी पकड़ थी, लेकिन आज सनलाइट भारत के मुख्यधारा बाजारों से करीब-करीब पूरी तरह गायब हो चुका है.

बाजार से क्यों आउट हो गया सनलाइट साबुन

हाल के वर्षों में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने सनलाइट साबुन का प्रचार-प्रसार, उत्पादन और बिक्री पूरी तरह से बंद कर दिया है. इसके स्थान पर सर्फ एक्सेल, रिन और व्हील जैसे आधुनिक डिटर्जेंट्स को प्राथमिकता दी गई है. इसके पीछे प्रमुख कारण उपभोक्ता की बदलती प्राथमिकताएं, वॉशिंग मशीन का बढ़ता चलन और मल्टी-फंक्शनल डिटर्जेंट्स की मांग है. कंपनी की वर्ष 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में सनलाइट का कोई जिक्र नहीं किया गया है. इसका मतलब यह है कि अब इसका उत्पादन या तो पूरी तरह से बंद हो गया है या सीमित स्तर पर जारी है. वर्तमान में यह ब्रांड भारत के कुछ हिस्सों में नॉस्टैल्जिक पहचान लिए हुए कभी-कभी दिखाई देता है.

सनलाइट के उत्पादन की कमी का कारण

  • तकनीकी बदलाव: वॉशिंग मशीन और डिटर्जेंट पाउडर की लोकप्रियता ने कपड़े धोने वाले इस पुराने साबुन को बाजार से बाहर कर दिया.
  • उपभोक्ता प्राथमिकता: आधुनिक उपभोक्ता सुगंधित और मल्टी-फंक्शनल डिटर्जेंट्स को प्राथमिकता देते हैं.
  • लागत: साबुन बार के मुकाबले डिटर्जेंट पाउडर का उत्पादन और बिक्री कंपनियों के लिए अधिक लाभदायक साबित होती हैं.

इसे भी पढ़ें: UPI पेमेंट फेल! 15 दिन में तीसरी बार आई तकनीकी खराबी, एनपीसीआई आया बड़ा बयान

श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका में अब भी बिकता है सनलाइट साबुन

हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भारत में भले ही बिक्री और उत्पादन बंद कर दिया हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वियतनाम और त्रिनिदाद में यह अब भी बेचा जाता है. इन देशों में सनलाइट ब्रांड के तहत साबुन, डिटर्जेंट और डिशवॉशिंग लिक्विड की बिक्री की जाती है.

इसे भी पढ़ें: Rooh Afza: शरबतों के राजा “रूह अफजा” का नाम किसने रखा, कौन कंपनी करती है निर्माण?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel