23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI Payments: स्मार्टफोन नहीं तो कोई बात नहीं! फीचर फोन से भी हो जाएगा यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे?

UPI Payments: अब बिना इंटरनेट कनेक्शन या स्मार्टफोन के भी यूपीआई के जरिए भुगतान करना हुआ संभव. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और नैशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की पहल से अब मामूली फीचर फोन रखने वाले भी डिजिटल पेमेंट का लुफ्त उठा पाएंगे.

UPI Payments: आज के डिजिटल दौर में जहां मोबाइल रिचार्ज से लेकर बिल भरना, सभी चीजें ऑनलाइन हो गई हैं. सभी लोग पेमेंट्स के लिए अपने स्मार्टफोन में यूपीआई का उपयोग करते हैं. ऐसे में जिनके पास इंटरनेट कनेक्शन या स्मार्टफोन नहीं है, उनके लिए यह चिंता की बात हो जाती है. लेकिन, अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पहल के माध्यम से जिनके पास मामूली फीचर फोन है, वे भी अब यूपीआई पेमेंट्स (UPI Payments) का लुफ्त उठा सकते हैं. 

कैसे होगा फीचर फोन से पेमेंट 

यह सुविधा UPI 123PAY नामक प्लेटफॉर्म के जरिए उपलब्ध कराई गई है, जिसे खास तौर पर फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है.  इसके जरिए यूजर्स अपने बैंक खाते से सीधे पैसे भेज सकते हैं, बिल भर सकते हैं, मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं और यहां तक कि बैलेंस भी चेक कर सकते हैं.  उपयोगकर्ता को बस अपने फीचर फोन पर *99# डायल करना होगा, जिसके बाद उन्हें दिए गए विकल्प में से अपने बैंक का नाम चुनना है और इसके बाद डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड के अंतिम 6 डिजिट दर्ज करने हैं, फिर अपना यूपीआई पिन तय करना है.  इसके बाद आपकी यूपीआई आईडी बन जाएगी.  ऐसा करने के बाद आप आईवीआर नंबर या बैंक द्वारा दिए गए नंबर पर कॉल कर पेमेंट कर सकते हैं. 

यूपीआई ऐप से भी कर सकते हैं पेमेंट

फोन नंबर के अलावा फीचर फोन रखने वाले नागरिक यूपीआई एप भी डाउनलोड कर सकते हैं.  एप डाउनलोड कर पेमेंट करने की प्रक्रिया वैसी ही है जैसे स्मार्टफोन में होती है. 

Also Read: SpiceJet Share: स्पाइसजेट को कोर्ट से मिली बड़ी राहत, शेयर में 4% की उछाल

किसे होगा सबसे अधिक फायदा  

यह सुविधा खासकर ग्रामीण इलाकों, बुजुर्गों, छोटे दुकानदारों और उन करोड़ों भारतीयों के लिए वरदान साबित होगी जो अब भी स्मार्टफोन या तेज इंटरनेट से वंचित हैं.  इससे डिजिटल भुगतान प्रणाली का दायरा काफी बढ़ेगा.

Also Read: Groww IPO : ग्रो के IPO में निवेश करने का सुनहरा मौका, कंपनी ने दस्तावेज किया दाखिल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel