24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPS: सरकार का बड़ा फैसला! यूपीएस लेने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा रिटायरमेंट और ग्रेच्युटी लाभ

UPS: सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल सभी केंद्रीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति और मृत्यु ग्रैच्युटी लाभ देने की घोषणा की है. यह लाभ अब एनपीएस (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) के तहत भी उपलब्ध होंगे. इससे कर्मचारियों में पेंशन को लेकर व्याप्त भ्रम दूर होगा और उन्हें ओपीएस जैसे फायदे मिलेंगे. इस फैसले से लाखों कर्मचारियों को राहत मिलेगी और सामाजिक सुरक्षा मजबूत होगी. सरकार के इस निर्णय का कर्मचारी संगठनों ने स्वागत किया है.

UPS: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन योजना (UPS) के तहत आने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति और मृत्यु ग्रैच्युटी का लाभ देने का निर्णय लिया है. इससे लाखों कर्मचारियों की एक लंबी मांग पूरी हो गई है. केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने इस फैसले की जानकारी बुधवार को दी.

ओपीएस जैसी सुविधा अब UPS में भी

नए नियमों के तहत अब यूपीएस में शामिल केंद्र सरकार के कर्मचारी भी केंद्रीय सिविल सेवा (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के तहत ग्रैच्युटी का भुगतान) नियम, 2021 के अनुसार ग्रैच्युटी के लाभ के पात्र होंगे. पहले यह लाभ केवल ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) वाले कर्मचारियों को ही मिलता था.

सेवा के दौरान मौत या विकलांगता पर विशेष प्रावधान

कार्मिक मंत्रालय के अनुसार, सेवा के दौरान कर्मचारी की मौत, विकलांगता या अमान्यता की स्थिति में अब UPS कर्मचारी भी OPS के समान लाभ प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिए उन्हें अपने सेवा रिकॉर्ड में विकल्प देना होगा. डीओपीपीडब्ल्यू (पेंशन विभाग) ने बुधवार को इस संबंध में एक नया आदेश भी जारी किया है, जिससे UPS कर्मचारियों को OPS के तहत मिलने वाले लाभों का विकल्प चुनने का अधिकार मिलेगा.

कर्मचारियों के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया

अखिल भारतीय एनपीएस कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष मंजीत सिंह पटेल ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने इसे “ऐतिहासिक और बेहद आवश्यक” बताया और कहा कि इससे कर्मचारियों की कई शंकाएं दूर होंगी और वे बिना असमंजस के UPS को अपना सकेंगे.

समानता की ओर एक मजबूत कदम

डीओपीपीडब्ल्यू के सचिव वी श्रीनिवास के अनुसार, यह निर्णय UPS और NPS पेंशनभोगियों के बीच समानता सुनिश्चित करता है और दोनों को 25 लाख रुपये तक की ग्रैच्युटी का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा, “यह आदेश कर्मचारियों की सेवा अवधि में ही स्पष्टता लाता है और उन्हें अपने भविष्य को लेकर सुनिश्चित करता है.”

इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के दोनों बेटे बने भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, जानें कितनी है संपत्ति

2025 से UPS लागू, विकल्प होगा उपलब्ध

वित्त मंत्रालय पहले ही 24 जनवरी, 2025 से UPS लागू करने की अधिसूचना जारी कर चुका है. इसके तहत केंद्र सरकार की नई भर्तियों के लिए NPS के विकल्प के रूप में UPS लागू होगा. सरकार का यह फैसला न केवल सामाजिक सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह कर्मचारियों के मनोबल और विश्वास को भी बढ़ाता है. UPS के तहत ग्रैच्युटी लाभ का विस्तार उन हजारों कर्मचारियों के लिए राहत लेकर आया है, जो अब तक इस अधिकार से वंचित थे.

इसे भी पढ़ें: इजराइल-ईरान की बमबारी से बमक गई चांदी, तोड़ दिया 2012 का रिकॉर्ड

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel