US Gold Card Visa: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई ‘गोल्डन वीजा’ योजना को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. इस योजना के तहत 5 मिलियन डॉलर (लगभग 43 करोड़ रुपyये, आज यानी 25 मार्च के हिसाब से) में ‘गोल्ड कार्ड’ खरीदने वालों को अमेरिका में स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता का अवसर मिलेगा.
1000 ‘गोल्ड कार्ड’ की बिक्री एक दिन में
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने ‘ऑल-इन पॉडकास्ट’ में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मात्र एक दिन में 1000 ‘गोल्ड कार्ड’ बिक चुके हैं. उन्होंने बताया कि यह योजना अगले दो हफ्तों में आधिकारिक रूप से शुरू की जाएगी.
एलन मस्क तैयार कर रहे हैं सॉफ्टवेयर
इस योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाने के लिए टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क विशेष सॉफ्टवेयर तैयार कर रहे हैं. लुटनिक ने कहा, “यह योजना बहुत जल्द लॉन्च होने वाली है और हमने कल ही 1000 ‘गोल्ड कार्ड’ बेचे.”
NEW: Commerce Secretary Howard Lutnick says he sold 1000 immigration Gold Cards (priced at $5M each) in one day this week.
— Collin Rugg (@CollinRugg) March 21, 2025
The development means $5 Billion was made to help pay off the national debt.
"There are 37,000,000 people in the world who are capable of buying the… pic.twitter.com/oQD6XgwWf7
‘गोल्ड कार्ड’ से मिलेगा ग्रीन कार्ड जैसा विशेष अधिकार
डोनाल्ड ट्रंप ने ‘गोल्डन वीजा’ योजना को अमेरिका के मौजूदा EB-5 वीजा प्रोग्राम का बेहतर विकल्प बताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत मिलने वाला ‘गोल्ड कार्ड’ धारकों को ग्रीन कार्ड के समान विशेष अधिकार प्रदान करेगा. फिलहाल अमेरिका में वैकल्पिक नागरिकता प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका EB-5 वीजा प्रोग्राम है, जिसके तहत निवेशकों को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.75 करोड़ रुपये) का निवेश करना होता है.
ट्रंप ने बताया कि उनकी योजना के तहत भविष्य में 10 लाख ‘गोल्ड कार्ड’ बेचने का लक्ष्य रखा गया है.डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि ‘गोल्डन वीजा’ योजना से अमेरिका में निवेश को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा, इस योजना के तहत EB-5 वीजा प्रोग्राम में होने वाली धोखाधड़ी को रोकने और नौकरशाही पर अंकुश लगाने में भी मदद मिलेगी.
Also Read: 8वें वेतन आयोग से पहले DA में इजाफा, केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% होने के संकेत
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.