US tariff on anti-American Policies: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS समूह की आर्थिक नीतियों पर सख्त प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने उन देशों को चेतावनी दी है जो BRICS के अमेरिका-विरोधी दृष्टिकोण का समर्थन करते हैं.
अमेरिका विरोधी नीतियों का समर्थन करने पर 10% अतिरिक्त शुल्क
एक सोशल मीडिया पोस्ट में ट्रंप ने साफ कहा, “जो देश BRICS की अमेरिका-विरोधी नीतियों के साथ खड़े होंगे, उनके उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा.” उन्होंने आगे लिखा, “इस नीति में किसी भी देश को कोई छूट नहीं दी जाएगी. धन्यवाद!” यह बयान अमेरिका की ओर से BRICS के खिलाफ सख्त रुख को दर्शाता है, खासकर तब जब BRICS ने वैश्विक व्यापार व्यवस्था में अमेरिका के एकतरफा रवैये का विरोध किया है.
BRICS का विरोध
हाल ही में हुए BRICS देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक गवर्नरों (FMCBG) की बैठक में, एक संयुक्त बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया “हमने व्यापार और वित्तीय विषयों पर एकतरफा नीतियों, विशेष रूप से टैरिफ और गैर-टैरिफ उपायों के बढ़ते इस्तेमाल पर गंभीर चिंता जताई है. ये कदम वैश्विक व्यापार को प्रभावित करते हैं और WTO के नियमों के खिलाफ हैं.”
BRICS ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि वे विश्व व्यापार संगठन (WTO) पर आधारित निष्पक्ष, पारदर्शी और गैर-भेदभावपूर्ण वैश्विक व्यापार तंत्र का समर्थन करते हैं, और व्यापार युद्ध से बचने के लिए आपसी सहयोग को बढ़ावा देंगे.
वैश्विक व्यापार पर गहरा प्रभाव
BRICS समूह जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के साथ अब अन्य विकासशील देश भी शामिल हो चुके हैं, आज दुनिया की लगभग आधी आबादी और 40% वैश्विक GDP का प्रतिनिधित्व करते हैं BRICS अब वैश्विक व्यापार और निवेश प्रवाह का लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा है. ऐसे में अमेरिका का इस समूह से बढ़ता तनाव वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है.
9 जुलाई के बाद बड़ा असर
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक अन्य पोस्ट में बताया कि 7 जुलाई दोपहर 12 बजे (ईस्टर्न टाइम) से विभिन्न देशों को “टैरिफ नोटिस और डील लेटर” भेजे जाएंगे. गौरतलब है कि 9 अप्रैल को ट्रंप ने टैरिफ लागू करने को 3 महीने के लिए टाल दिया था.
जिसकी मियाद अब 9 जुलाई को समाप्त हो रही है. अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि अमेरिका किन-किन देशों पर यह अतिरिक्त शुल्क लगाएगा और BRICS समूह इस पर क्या जवाब देता है.
Also Read: सिर्फ PAN से पता करें कहां-कहां लगा है आपका पैसा, आसान तरीका जानें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.