24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वैभव सूर्यवंशी पर आया Dominos India का दिल, मिल सकता है बड़ा ऑफर!

Vaibhav Suryavanshi: महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार पारी खेलकर सबको चौंका दिया. उनकी बल्लेबाजी से प्रभावित होकर डोमिनोज इंडिया ने दिलचस्प ट्वीट किया, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बड़ा ब्रांड ऑफर मिल सकता है. राजस्थान रॉयल्स, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के सहयोग से वैभव बन चुके हैं नया क्रिकेट सितारा.

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 का नशा इन दिनों लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बोले भी भला क्यों नहीं, राजस्थान रॉयल टीम से वैभव सूर्यवंशी जो खेल रहे हैं. महज 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू मैच के पहले बॉल में ही छक्का जड़के लोगों को चौंका दिया था. लेकिन, सोमवार 28 अप्रैल 2025 को अपने आईपीएल करियर के तीसरे मैच में उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ जो 17 बॉल में पचासा और 35 बॉल में जादुई शतकीय पारी खेलकर जो कमाल दिखाया, उनके इस खेल को देखकर ऑनलाइन पिज्जा बेचने वाली कंपनी डोमिनोज इंडिया का उन पर लगता है, दिल आ गया है. इस मैच के बीच में डोमिनोज इंडिया के सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट से कयास यह लगाया जाने लगा है कि पिज्जा कंपनी की ओर से उन्हें कोई बड़ा ऑफर मिल सकता है, क्योंकि वैभव सूर्यवंशी पिज्जा के बड़े शौकीन थे. लेकिन, अपने आईपीएल कोच के कहने पर पिज्जा खाना छोड़ दिया.

जब राहुल द्रविड़ ने दिखाई दरियादिली

सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 का ऑक्शन शुरू हुआ, तो इस ऑक्शन में उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी गई थी. उन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स में बाजी लग गई थी. आखिर में राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ में अपना बना लिया. इस ऑक्शन में टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी मौजूद थे. द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, वीवीएस लक्ष्मण ने टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से वैभव सूर्यवंशी की सिफारिश की थी.

वीवीएस लक्ष्मण ने टैलेंट को पहचाना

वैभव सूर्यवंशी की वीवीएस लक्ष्मण से मुलाकात बीसीसीआई अंडर-19 वनडे चैलेंजर टूर्नामेंट के दौरान हुई थी. वैभव को बिहार में अंतर जिला सीनियर टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया था. वैभव के टैलेंट को पहचान करके वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ अंडर -19 की चार टीमों के बीच सीरीज के लिए चुना था. इस सीरीज में भारत-बी के लिए खेलते हुए वैभव एक मैच में 36 रन पर आउट हो गए थे. इसके बाद वे ड्रेसिंग रूम में जाकर रोने लगे थे. उन्हें रोते हुए देखकर वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें समझाते हुए कहा था, ”हम यहां सिर्फ रन नहीं देखते. यहां हम ऐसे लोगों को देखते हैं, जिनके पास लंबे समय तक खेलने का हुनर हो.” वीवीएस लक्ष्मण को वैभव रूप टैलेंट को पहचानने के बाद बीसीसीआई ने भी उनका समर्थन किया था.

धुआंधार बल्लेबाजी के बीच डोमिनोज पिज्जा का ट्वीट

सोमवार को आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी जब ओपनिंग बल्लेबाजी करने उतरे, तो उलट-पलटकर बड़े-बड़े गेंदबाजों की पिटाई करने लगे. उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी के बीच डोमिनोज इंडिया ने अपने ट्विटर हैंडल से चैन कुली की मैन कुल फिल्म के एक फोटो के साथ ट्वीट किया, जिस पर लिखा था, ”आज का मैच तो कुछ जाना पहचाना लगा रहा है.” यहां पर हम वह ट्वीट दिखा नहीं सकते, क्योंकि डिजिटली कोई कायदे-कानून लागू होते हैं.

इसे भी पढ़ें: Tata Salt: 90% भारतीय नहीं जानते रतन टाटा के इस बिजनेस का राज, जानने पर करने लगेंगे वाह-वाह

सोशल मीडिया पर लगने लगे कयास

डोमिनोज इंडिया के ट्वीट के बाद सोशल और डिजिटल मीडिया में यह कयास लगाना शुरू हो गया कि डोमिनोज इंडिया का वैभव सूर्यवंशी पर लगता है कि दिल आ गया है. आज नहीं तो कल वैभव को इस पिज्जा कंपनी की ओर से कोई बड़ा ऑफर मिलने वाला है. और, मिले भी भला क्यों नहीं? उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में बड़े-बड़ों गेंदबाजों और फिल्डरों को छक्के छुड़ा दिया है.

इसे भी पढ़ें: भारत के एक्शन से थर्राया पाकिस्तान, 7 दिन में 70,000 करोड़ का झटका

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel