24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹1150 करोड़ की सैलरी वाले वैभव तनेजा बने एलन मस्क की पार्टी के ट्रेजरार, कमाई पिचाई से 12 गुना ज्यादा है

Elon Musk America Party: टेस्ला के मुख्य वित्तीय अधिकारी वैभव तनेजा को एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. दिल्ली में जन्मे तनेजा अब अमेरिकी राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जो भारतीयों के लिए गर्व की बात है.

Elon Musk America Party: भारतीय मूल के और वर्तमान में टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) वैभव तनेजा को एलन मस्क की नई राजनीतिक पार्टी अमेरिका पार्टी (America Party) में कोषाध्यक्ष और रिकॉर्ड संरक्षक (Treasurer and Custodian of Records) नियुक्त किया गया है. एलन मस्क ने इस पार्टी की घोषणा अमेरिका की मौजूदा “वन पार्टी सिस्टम” के विरोध में की है, जिसे उन्होंने लोकतंत्र के खिलाफ बताया.

मस्क-ट्रंप विवाद और अमेरिका पार्टी की पृष्ठभूमि

एलन मस्क, जो 2024 में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सबसे बड़े दानदाताओं में से थे, अब उनसे खुलकर भिड़ गए हैं. मस्क ने ट्रंप के “One Big Beautiful Bill” नाम के खर्चीले डोमेस्टिक एजेंडे का विरोध किया और इसे “ऋण दासता (Debt Slavery)” बताया.

इसके बाद मस्क ने Department of Government Efficiency (DOGE) छोड़ते हुए खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई America Party. अब वह 2026 के मध्यावधि चुनाव और 2028 के राष्ट्रपति चुनाव में इस पार्टी को आगे बढ़ाना चाहते हैं.

दिल्ली में जन्मे, वॉल स्ट्रीट तक पहुंचे वैभव तनेजा

वैभव तनेजा का जन्म दिल्ली में हुआ. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में स्नातक किया और साल 2000 में चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की डिग्री प्राप्त की. करियर की शुरुआत PwC (प्राइसवाटरहाउस कूपर्स) से की, जहां उन्होंने भारत और अमेरिका में करीब 17 साल तक काम किया.

2016 में उन्होंने SolarCity जॉइन किया, जिसे बाद में टेस्ला ने अधिग्रहित कर लिया. इसके बाद टेस्ला में वे CFO और प्रमुख अकाउंटिंग अधिकारी बने और अब अमेरिका पार्टी के वित्तीय स्तंभ भी हैं.

कमाई में सुंदर पिचाई और सत्या नडेला से भी आगे

वैभव तनेजा ने 2024 में लगभग 139 मिलियन डॉलर (करीब 1,157 करोड़ रुपये) की कमाई की. यह कमाई गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की तुलना में 12 गुना ज्यादा है. सुंदर पिचाई की सालाना सैलरी 2024 में रही ₹91.42 करोड़ (10.73 मिलियन डॉलर).सत्या नडेला (Microsoft CEO) की सैलरी थी ₹658 करोड़ (79.1 मिलियन डॉलर) और वैभव तनेजा की सैलरी ₹1,157 करोड़ (139 मिलियन डॉलर).

मस्क की नई राजनीतिक दिशा

एलन मस्क की America Party अमेरिकी राजनीति में एक नया प्रयोग है. मस्क का कहना है कि यह पार्टी भ्रष्टाचार, अनावश्यक खर्च और एकतरफा नीति निर्माण के खिलाफ एक क्रांतिकारी कदम होगी. हालांकि, अमेरिका की मौजूदा राजनीतिक स्थिति में इस पार्टी का असर कितना होगा, यह भविष्य बताएगा.

Also Read: ‘पंचायत 4’ से सीखिए पैसा जोड़ने की देसी कला, सचिव जी से बन जाइए स्मार्ट इन्वेस्टर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel