22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना वाले अनिल अग्रवाल की कंपनी ने डिविडेंड देने का किया ऐलान, तो शेयरों ने लगाई छलांग

Vedanta Share Price: वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक वेदांता ने पहले ही तीन अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया है. इससे पहले मई में 11 रुपये, अगस्त में 4 रुपये और सितंबर में 20 रुपये का डिविडेंड दिया था.

Vedanta Share Price: मेटल और माइन्स क्षेत्र की अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड ने गुरुवार 12 दिसंबर 2024 को निवेशकों को डिविडेंड देने की डेट का ऐलान किया, तो कंपनी के शेयरों ने जोरदार तरीके से छलांग लगा दी. लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह के कारोबार में वेदांता लिमिटेड के शेयरों में करीब 2% की उछाल आई और 1.30% की बढ़त के साथ 521.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए. इससे पहले कंपनी ने कहा कि उसका बोर्ड अगले सप्ताह वित्तीय वर्ष 2024-2025 लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने और उसे स्वीकृत करने के लिए बैठक करेगा.

16 दिसंबर को होगी वेदांता बोर्ड की बैठक

वेदांता लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में बताया कि उसके बोर्ड की बैठक सोमवार, 16 दिसंबर 2024 को होगी. कंपनी की ओर से जमा कराए गए दस्तावेज में कहा गया है कि कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इक्विटी शेयरों पर चौथे अंतरिम डिविडेंड (यदि कोई हो) पर विचार करने और उसे स्वीकृत करने के लिए सोमवार, 16 दिसंबर, 2024 को निर्धारित किया जाना प्रस्तावित है. वेदांता लिमिटेड ने डिविडेंड प्राप्त करने के लिए पात्र शेयरधारकों का निर्धारण करने के लिए मंगलवार, 24 दिसंबर को डेट तय की है.

वेदांता के शेयर ने 1 साल में दिया 107% तक मल्टीबैगर रिटर्न

कंपनी की इस घोषणा के बाद वेदांता के शेयर की कीमत गुरुवार की सुबह के कारोबार में 1.8% बढ़कर बीएसई पर 523.70 रुपये पर पहुंच गई और बुधवार के कारोबार में 525.15 रुपये के अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर के करीब पहुंच गई. सुबह 10 बजे शेयर 1% बढ़कर 519.30 रुपये पर कारोबार कर रहा था और शाम को 1.30% की बढ़त के साथ 521.05 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ. पिछले एक महीने के दौरान वेदांता के शेयर की कीमत में 13% की तेजी आई है. इस बीच, पिछले एक साल में शेयर ने 107% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. दिसंबर 2023 में छुए गए 243.70 रुपये के अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर से शेयर में 115% की वृद्धि हुई. मेटल और माइन्स कंपनी वेदांता लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक है.

इसे भी पढ़ें: एलन मस्क ने अमीरी का रच दिया इतिहास, रॉकेट की रफ्तार से बढ़ी संपत्ति

चौथी बार डिविडेंड देने जा रही वेदांता

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक वेदांता ने पहले ही तीन अंतरिम डिविडेंड का भुगतान किया है. इससे पहले मई में 11 रुपये, अगस्त में 4 रुपये और सितंबर में 20 रुपये का डिविडेंड दिया था. अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली कंपनी ने अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण अक्टूबर में अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने के लिए एक बैठक रद्द कर दी थी. ट्रेंडलाइन डेटा के अनुसार, वेदांता लिमिटेड ने 23 जुलाई, 2001 से 45 बार डिविडेंड देने की घोषणा की है. पिछले एक साल में कंपनी ने एक शेयर पर 46 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया, जिससे इसका डिविडेंड यील्ड 8.87% हो गया.

इसे भी पढ़ें: Mobikwik IPO: मोबिक्विक के आईपीओ पर टूट पड़े इन्वेस्टर्स, इश्यू खुलते ही बिक गए सारे शेयर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel