24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: शक्ति कपूर ने 35 साल पहले की थी सोने के भाव की भविष्यवाणी, क्या फिर पहुंचेगा 1 लाख के पार?

Viral Video: सोने की कीमत 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर गई है. इसकी कीमत बढ़ने से चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच, सोशल मीडिया पर बॉलीवुड एक्टर और विलेन शक्ति कपूर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में शक्ति कपूर ने 35 साल पहले सोने के भाव की भविष्यवाणी की थी. जानिए, किस फिल्म में उन्होंने सोने के भाव का अंदाजा लगाया था और क्यों तेजी से शादी-ब्याह और अक्षय तृतीया के सीजन में सोने की मांग बढ़ रही है.

Viral Video: शादी-ब्याह के सीजन में सोने की कीमत में आग लगी हुई है. देश के सर्राफा बाजारों में इसका भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड को पार कर चुका है. हालांकि, गुरुवार 24 अप्रैल 2025 के आखिरी कारोबारी सत्र में दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 99,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. यह बात दीगर है कि सोने की कीमत 1 लाख के पार करने के बाद आज हाहाकार मचा हुआ है. लेकिन, आज से करीब 35 साल पहले बॉलीवुड के एक्टर और जाने-पहचाने विलेन शक्ति कपूर ने सोने के भाव की भविष्यवाणी की थी. उन्होंने जिस फिल्म में उन्होंने यह भविष्यवाणी की थी, सोशल मीडिया पर उसका वीडियो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

1989 में बनी फिल्म में शक्ति कपूर ने की थी भविष्यवाणी

सोशल मीडिया के प्रमुख मंच एक्स (पुराना ट्विटर) पर साल 1989 में बनी फिल्म गुरु का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शक्ति कपूर यह कहते हैं, ”सोने का भाव एक दिन एक लाख रुपये तोला हो जाएगा.” फिल्म में किरदार के तौर पर शक्ति कपूर आगे कहते हैं, ”उसके बाद हमारे सोने का भाव बढ़ेगा. 5 हजार रुपये तोला, 10 हजार रुपये तोला, 50 हजार का तोला, लाख रुपये का तोला.”

22 अप्रैल को 1 लाख के पार पहुंच गया था सोना

दिल्ली के सर्राफा बाजार में मंगलवार 22 अप्रैल 2025 को सोने की कीमत 1,800 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के महत्वपूर्ण स्तर को पार कर गई थी. सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,800 रुपये चढ़कर 1,01,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया था. अक्षय तृतीया और शादी-विवाह के सीजन में मांग बढ़ने की उम्मीद के चलते कीमती धातु को समर्थन मिला.

इसे भी पढ़ें: सीमा हैदर के पाकिस्तान जाते ही कमाई पर लग जाएगा ताला, बंद हो जाएंगे यूट्यूब चैनल्स?

क्यों बढ़ रहा है सोने का भाव

जिंस बाजार के विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणियों से सोना में अब तक के उच्चतम स्तर से तकनीकी सुधार के तहत आई गिरावट के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प के बतौर सर्राफा मांग को पुनर्जीवित करने में मदद मिली है. अबान्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता की मानें, तो ट्रंप के ताजा बयान से अमेरिकी आर्थिक परिदृश्य को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है, जिससे सुरक्षित निवेश के रूप में सोने की मांग बढ़ी है. कोटक सिक्योरिटीज में सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, बेरोजगारी लाभ दावों और टिकाऊ वस्तुओं के ऑर्डर सहित आगामी अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े सर्राफा कीमतों की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Anant Ambani Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं अनंत अंबानी? पैसा जानकर चौंक जाएंगे आप

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel