23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vishal Mega Mart समेत इन शेयरों में आज दिखेगी जबरदस्त तेजी

Stocks to Watch: आज मार्केट खुलने के बाद किन किन शेयरों में तेजी की उम्मीद है यहां जानेगें. Vishal Mega Mart, Hyundai Motor समेत कई शेयर इस लिस्ट में शामिल है.

Stocks to Watch: कल मार्केट बंद होने के बाद कुछ शेयर को लेकर खबर आईं कि इनमें तेजी देखने को मिल सकती है. इस आर्टिकल में जानिए किन किन शेयर में आज तेजी की उम्मीद है.

Vishal Mega Mart

प्रमोटर Samayat Services ब्लॉक डील के जरिए विशाल मेगा मार्ट की 10 फीसदी इक्विटी बेच सकती है. रिपोर्टस के मुताबिक, फ्लोर प्राइस 110 रुपये प्रति शेयर तय किया जा सकता है. इस डील की साइज 5057 करोड़ रुपये रह सकता है. Vishal Mega Mart कंपनी का शेयर कल 1 फीसदी बढ़कर 125 रुपये के भाव पर बंद हुआ है, लेकिन आज इसमें तेजी की उम्मीद की जा रही है.

Hyundai Motor

हुंडई मोटर इंडिया ने कल 16 जून से महाराष्ट्र के तालेगांव प्लांट में पैसेंजर व्हीकल्स के इंजन का प्रोडक्शन शुरू किया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ”हमें यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि कंपनी ने 16 जून 2025 से अपने ‘तलेगांव प्लांट’ (प्लॉट नं. A-16, MIDC, तलेगांव इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-II एक्सपेंशन, तहसील मावल, जिला पुणे – 410 507, महाराष्ट्र) स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में पैसेंजर व्हीकल इंजनों का उत्पादन सफलतापूर्वक शुरू कर दिया है. कंपनी का शेयर आज सोमवार को 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 1,937.50 रुपये पर बंद हुआ.

TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी का शेयर 1.47 फीसदी की तेजी के साथ 3,496.20 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि काउंसिल ऑफ यूरोप डेवलपमेंट बैंक ने Reconciliation Processes को बदलने के लिए टीसीएस के साथ पार्टनरशिप की है. इसके साथ ही कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ”आईटी सर्विसेज, कंसल्टिंग एंड बिजनेस सॉल्यूशन में एक ग्लोबल लीडिंग कंपनी ने Council of Europe Development Bank (CEB) के साथ साझेदारी की है, जिसका उद्देश्य बैंक के ऑपरेशन का आधुनिकीकरण करना और अधिक एफिशिएंसी प्राप्त करना है.”

HCL Tech

यूरोप की सबसे बड़ी एनर्जी कंपनियों में से एक E.ON ने प्रोडक्ट-बेस्ड ट्रांसफॉर्मेशन में तेजी लाने के लिए HCL Tech के साथ साझेदारी की है. E.ON की डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क लंबाई 16 लाख किलोमीटर है, जो लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है. सोमवार को HCL Tech कंपनी का शेयर 1.57 फीसदी की तेजी के साथ 1,722 रुपये पर बंद हुआ.

Macrotech Developers

दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी Macrotech Developers ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी है कि कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) की मंजूरी के बाद मैक्रोटेक डेवलपर्स ने 16 जून से अपना नाम बदलकर लोढ़ा डेवलपर्स कर लिया है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा ”कारपोरेट मामलों के मंत्रालय के अधीन कंपनी रजिस्ट्रार (Registrar of Companies) ने कंपनी का नाम ‘मैक्रोटेक डिवेलपर्स लिमिटेड’ से बदलकर ‘लोढ़ा डिवेलपर्स लिमिटेड’ करने को 16 जून 2025 से प्रभावी रूप से मंजूरी दे दी है.” सोमवार को कंपनी का शेयर 1.40 फीसदी की तेजी के साथ 1,472.90 रुपये पर बंद हुआ.

Also Read: निवेशकों की बल्ले-बल्ले! वेदांता फिर देगी शानदार डिविडेंड, शेयरधारकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Shailly Arya
Shailly Arya
मैं एक बिजनेस पत्रकार हूं और फिलहाल प्रभात खबर में काम कर रही हूं. इससे पहले मैंने इकोनॉमिक टाइम्स, दैनिक भास्कर और ABP न्यूज़ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों में काम किया है. मुझे कुल मिलाकर 1.5 साल से ज्यादा का अनुभव है. फाइनेंसियल लिटरेसी के बारे में हर किसी को पता होना चाहिए. शेयर बाज़ार हो या म्यूचुअल फंड, मेरा मकसद है कि हर आम इंसान को समझ में आए कि उसका पैसा कैसे काम करता है और कैसे बढ़ता है. मैं मानती हूं जानकारी तभी काम की होती है जब वो समझ में आए. इसलिए मैं लाती हूं बिज़नेस की बड़ी ख़बरें, आसान शब्दों में और आपके लिए. आइए, बिजनेस की दुनिया को थोड़ा और आसान बनाएं साथ मिलकर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel