24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1200 करोड़ के मालिक फिर भी भारत छोड़ दुबई शिफ्ट हुए विवेक ओबेरॉय, वजह हैरान कर देगी

Vivek Oberoi Net Worth: विवेक ओबेरॉय, जिनकी नेटवर्थ 1200 करोड़ रुपये है, अब भारत छोड़कर दुबई में बस गए हैं. कोविड के दौरान शिफ्ट हुए विवेक को वहां का बिजनेस-फ्रेंडली माहौल इतना पसंद आया कि परिवार समेत वहीं रहने लगे. अब उनका बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है.

Vivek Oberoi Net Worth : बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विवेक ओबेरॉय सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं हैं. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका बिजनेस एम्पायर अब 1200 करोड़ रुपये के टर्नओवर तक पहुंच चुका है.

अब दुबई को बना लिया है नया घर

कोविड महामारी के दौरान विवेक ओबेरॉय ने भारत छोड़कर दुबई में रहना शुरू किया था. यूट्यूब चैनल Owais Andrabi को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि शुरुआत में यह सिर्फ कोविड के समय के लिए था, लेकिन फिर दुबई की लाइफस्टाइल इतनी पसंद आ गई कि परिवार समेत वहीं बस गए. विवेक ने बताया कि दुबई का बिजनेस-फ्रेंडली माहौल उनकी संपत्ति बढ़ाने में मददगार रहा है. अगर आप वहां के कानून और संस्कृति का सम्मान करते हैं, तो कारोबार करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

Vivek Oberoi Net Worth : बिजनेस में शुरुआती सीख

विवेक ओबेरॉय ने Forbes India को दिए इंटरव्यू में बताया कि बिजनेस की समझ उन्हें बचपन से ही मिली. उनके पिता ने उन्हें इन्वेंटरी संभालना, बिक्री पर नजर रखना और पैसों का हिसाब रखना सिखाया. विवेक कहते हैं, “12-13 साल की उम्र तक ये सब मैं हर गर्मी की छुट्टियों में करता था. इससे मुझे बिजनेस के मूल सिद्धांत समझ में आ गए. कैसे बेचना है, ग्राहक की प्रतिक्रिया कैसे लेनी है.”

विवेक ओबेरॉय का बिजनेस पोर्टफोलियो

BNW Real Estate Developers: दुबई में BNW Real Estate Developers के नाम से विवेक ने रियल एस्टेट कंपनी शुरू की. आज यह लग्जरी प्रोजेक्ट्स में बड़ा नाम बन चुका है. इस कंपनी के बड़े प्रोजेक्ट्स में Taj Wellington Mews (Al Marjan Island) जैसे प्रीमियम प्रोजेक्ट शामिल हैं. वर्तमान में BNW 23 अल्ट्रा-लक्जरी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जिनकी कुल वैल्यू लगभग $7 बिलियन बताई जाती है.

लैब-ग्रो डाइमंड ब्रांड Solitario: विवेक ने Solitario नाम से लैब-ग्रो डाइमंड ब्रांड लॉन्च किया. इसके पीछे उनका मकसद ‘रक्त हीरे’ (Blood Diamonds) के अवैध कारोबार के खिलाफ एक नैतिक स्टैंड लेना था. “Blood Diamond” फिल्म देखने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.

Rutland Square Spirits Ltd में निवेश: विवेक ने Rutland Square Spirits Ltd में भी निवेश किया है. उन्होंने इस जिन ब्रांड में 21% हिस्सेदारी खरीद ली है. कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 30 मिलियन यूरो बताई जाती है.

विवेक ओबेरॉय के द्वारा और अलग-अलग सेक्टर में निवेश

  • AgriTech कंपनी Agribid में स्ट्रैटेजिक रोल
  • EdTech स्टार्टअप iScholar में निवेश
  • वाहन सर्विस प्लेटफॉर्म ReadyAssist में भागीदारी
  • ग्लोबल ब्रांड एक्सीलरेटर Impresario Global में भी विवेक का योगदान है.

Also Read: PNR Status Check: यात्रा के दिन बदली ट्रेन टाइमिंग या सीट? जानिए क्यों जरूरी है बार-बार PNR चेक करना

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel