27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupam Mittal of Shark Tank India: डिजिटल मीडिया में तरक्की चाहिए? अनुपम मित्तल के इन 3 मंत्रों को अपनाएं

Anupam Mittal of Shark Tank India: अपने अनुभव को साझा करते हुए मित्तल ने कहा: "मैंने ऐसे हफ्ते बिताए हैं जिनमें 90 घंटे काम करने के बावजूद कोई परिणाम नहीं मिला, जबकि एक अच्छी तरह सोचा-समझा प्रोजेक्ट महीनों की मेहनत से ज्यादा कारगर साबित हुआ."

Anupam Mittal of Shark Tank India: डिजिटल युग में कॉर्पोरेट जगत तेजी से बदल रहा है, जिससे पारंपरिक करियर ग्रोथ रणनीतियाँ अब पर्याप्त नहीं रह गई हैं. पीपल ग्रुप के संस्थापक और शार्क टैंक इंडिया के प्रसिद्ध जज अनुपम मित्तल ने हाल ही में इस बारे में अपने विचार साझा किए कि 2025 में डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स कैसे प्रमोशन प्राप्त कर सकते हैं. मित्तल के अनुसार, अब केवल लंबे समय तक किसी पद पर बने रहने से प्रमोशन  की गारंटी नहीं है. इसके बजाय, उन्होंने सफलता के लिए तीन प्रमुख सिद्धांतों पर जोर दिया.

अनुभव से अधिक स्पीड और एडेप्टेबिलिटी पर फोकस करें

डिजिटल मीडिया की दुनिया में ट्रेंड्स तेजी से बदलते हैं. केवल पुराने अनुभवों पर निर्भर रहकर नई प्रवृत्तियों (ट्रेंड्स) को अपनाने में देरी करना हानिकारक हो सकता है. मित्तल कहते हैं, “यदि आप किसी ट्रेंड को समझने, रणनीति बनाने और अपनाने में महीनों लगाते हैं, तो आप पहले ही पिछड़ चुके होते हैं.” डिजिटल मीडिया पेशेवरों को तेजी से निर्णय लेने और लगातार नए प्लेटफॉर्म्स व ट्रेंड्स को अपनाने में माहिर होना चाहिए.

मेहनत से अधिक प्रभाव पर ध्यान दें

डिजिटल स्पेस में लंबे समय तक काम करने के बजाय मित्तल ठोस नतीजों पर फोकस करने की सलाह देते हैं. वे बताते हैं कि 90 घंटे के लंबे सप्ताह काम करने के बावजूद कई बार कोई परिणाम नहीं मिलता, जबकि एक सुविचारित और प्रभावी परियोजना (प्रोजेक्ट) अधिक मूल्य उत्पन्न कर सकती है. डिजिटल मीडिया में व्यूज, क्लिक-थ्रू रेट (CTR), और एंगेजमेंट जैसे मेट्रिक्स आपकी मेहनत का प्रमाण होते हैं, इसलिए इन पर फोकस करना जरूरी है.

अधिकार जताने के बजाय जिम्मेदारी लें

मित्तल डिजिटल वर्कस्पेस की तुलना एक उद्यमी (एंट्रेप्रेन्योर) वातावरण से करते हैं, जहां वे कर्मचारी जो पहल करते हैं और परिणाम के लिए जिम्मेदारी लेते हैं, तेजी से आगे बढ़ते हैं. डिजिटल मीडिया पेशेवरों को अपने कंटेंट, कैम्पेन्स और प्रोजेक्ट्स में इनोवेशन लाने और निर्णय लेने की क्षमता दिखाने की आवश्यकता है.

केवल समय देने से नहीं, डिजिटल प्रभाव डालने से तरक्की मिलेगी

मित्तल की सलाह इस विश्वास को चुनौती देती है कि केवल किसी पद पर लंबे समय तक बने रहने से पदोन्नति मिल जाएगी. इसके बजाय, वे डिजिटल मीडिया प्रोफेशनल्स को तेजी से बदलते ट्रेंड्स को अपनाने, नतीजों पर ध्यान देने और स्व-नेतृत्व अपनाने की सलाह देते हैं.

मित्तल की सलाह को अपनाने के प्रैक्टिकल उपाय

  • वायरल ट्रेंड्स को जल्दी अपनाएं : सोशल मीडिया ट्रेंड्स, डिजिटल कैंपेन टूल्स और नई तकनीकों को तेजी से अपनाकर खुद को आगे रखें.
  • डेटा-ड्रिवन निर्णय लें: एनालिटिक्स टूल्स का उपयोग करें ताकि आपके कार्यों के प्रभाव को ट्रैक कर सकें और ठोस परिणाम प्रस्तुत कर सकें.
  • संस्थापक मानसिकता अपनाएं: अपने प्रोजेक्ट्स को इस मानसिकता से संचालित करें जैसे आप स्वयं उसके मालिक हैं. परिणाम के लिए जिम्मेदारी लें और आत्मविश्वास के साथ पहल करें.

Also Read: अप्रैल में बैंक हॉलिडे का ‘तूफान, इन तारीखों पर आपके काम पर लग सकता है ब्रेक

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel