23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मालदीव में किस भाव बिकता है सोना, क्या है चांदी की कीमत?

Gold Price in Maldives: मालदीव में सोने और चांदी की कीमतें मालदीवियन रुफिया में तय होती हैं. 24 जुलाई 2025 को मालदीव में 24 कैरेट सोना 1 ग्राम के लिए 1,670.65 मालदीवियन रुफिया है. 1 मालदीवियन रुफिया भारत के 5.69 रुपये के हिसाब से यह 9,513.00 रुपये प्रति ग्राम बैठता है. इसी तरह चांदी की कीमत लगभग 85,350 रुपये प्रति किलोग्राम है. मालदीव में धातुओं की कीमत जानने के लिए मालदीवियन रुफिया दर और विनिमय दर को समझना जरूरी है. निवेशकों और पर्यटकों के लिए यह जानकारी काफी लाभदायक साबित हो सकता है.

Gold Price in Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर मालदीव गए हुए हैं. मालदीव न सिर्फ एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है, बल्कि भारत के साथ उसका गहरा संबंध रहा है. करीब पिछले 6 दशकों से भारत का मालदीव के साथ कारोबारी संबंध बना है. चूंकि, यह पर्यटन के लिए महत्वपूर्ण देश है, इसलिए लोगों के मन में इस बात की भी उत्सुकता है कि मालदीव में सोने-चांदी का भाव क्या हो सकता है? वहां पर सोना और चांदी जैसी कीमती धातु की कीमतें क्या होंगी? भारतीय पर्यटकों और निवेशकों के लिए यह जानना जरूरी हो गया है कि मालदीव में इन धातुओं की कीमतें क्या हैं और वे भारतीय रुपये में कितनी पड़ती हैं. आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

मालदीव में कैसे तय होती है सोना-चांदी की कीमतें

मालदीव में सोने और चांदी की कीमतें स्थानीय मुद्रा मालदीवियन रूफिया (एमवीआर) में तय होती हैं. भारत के नजरिए से जब हम इनकी कीमतें जानना चाहते हैं, तो हमें दो बातें ध्यान में रखनी पड़ती हैं. पहला, मालदीव में सोने-चांदी का बाजार भाव और दूसरा, एमवीआर से भारतीय रुपये का विनिमय दर. आमतौर पर 1 मालदीवियन रुफिया भारत के 5.55 से 5.69 रुपये के बराबर होता है, लेकिन यह दर रोजाना बदलती रहती है. इसलिए कीमत जानने के लिए सबसे पहले मालदीवियन रुफिया की कीमत को देखना होगा और फिर उसे मौजूदा दर से भारतीय रुपये में बदलना होगा.

मालदीव में सोने की कीमत

  • गोल्डन चेन्नई डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मालदीव में 24 जुलाई 2025 की 24 कैरेट सोने की कीमत 1,670.65 मालदीवियन रुफिया, 1 तोला की 19,486.13 मालदीवियन रुफिया, 10 ग्राम के लिए 16,706.49 मालदीवियन रुफिया, 1 सॉवरेन के लिए 13,365.19 मालदीवियन रुफिया, 1 औंस के लिए 51,963.00 मालदीवियन रुफिया और 1 किलोग्राम के लिए 1,670,649.31 मालदीवियन रुफिया रहा है.
  • 22 कैरेट सोना 1 ग्राम के लिए 1,531.40 मालदीवियन रुफिया, 1 तोला के लिए 17,861.95 मालदीवियन रुफिया, 10 ग्राम के लिए 15,314.00 मालदीवियन रुफिया, 1 सॉवरेन के लिए 12,251.20 मालदीवियन रुफिया, 1 औंस के लिए 47,631.86 मालदीवियन रुफिया और 1 किलोग्राम के लिए 1,531,400.00 मालदीवियन रुफिया में उपलब्ध है1
  • 21 कैरेट सोना 1 ग्राम के लिए 1,461.80 मालदीवियन रुफिया, 1 तोला के लिए 17,050.15 मालदीवियन रुफिया, 10 ग्राम के लिए 14,618.00 मालदीवियन रुफिया, 1 सॉवरेन के लिए 11,694.40 मालदीवियन रुफिया, 1 औंस के लिए 45,467.06 मालदीवियन रुफिया और 1 किलोग्राम के लिए 1,461,800.00 मालदीवियन रुफिया में मिल रहा है.
  • 18 कैरेट सोने की कीमत 1 ग्राम के लिए 1,253.00 मालदीवियन रुफिया, 1 तोला के लिए 14,614.75 मालदीवियन रुफिया, 10 ग्राम के लिए 12,530.00 मालदीवियन रुफिया, 1 सॉवरेन के लिए 10,024.00 मालदीवियन रुफिया, 1 औंस के लिए 38,972.66 मालदीवियन रुफिया और 1 किलोग्राम के लिए 1,253,000.00 मालदीवियन रुफिया निर्धारित की गई है.

भारतीय रुपये में सोने की कीमत

यदि 1 मालदीवियन रुफिया भारत में 5.69 रुपये के बराबर है और आप जानना चाहते हैं कि 1 ग्राम 24 कैरेट सोने की भारतीय कीमत कितनी होगी, तो 1,670.65 मालदीवियन रुफिया को 5.69 रुपये से गुणा करने पर करीब 9,513.00 रुपये प्रति ग्राम होमा है. इसी प्रकार बाकी कैरेट और यूनिट्स की कीमतों को भी भारतीय रुपये में बदला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: Focused Fund: चुनिंदा शेयरों में पैसा लगाने पर मिलेगा बंपर रिटर्न, मगर कैसे? जानें एक्सपर्ट की राय

मालदीव में चांदी की कीमत

मालदीव में चांदी की कीमतें भी सोने की तरह मालदीवियन रुफिया में दी जाती हैं, लेकिन इनकी गणना आमतौर पर प्रति किलोग्राम या प्रति औंस में होती है. मालदीव में चांदी की चमक भी कायम है. अगर मालदीव में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 15,000 मालदीवियन रुफिया है, भारत में इसकी कीमत 15,000 मालदीवियन रुफिया को भारत के 5.69 रुपये से गुणना करने पर 85,350 प्रति किलोग्राम होगा. यानी मालदीव में चांदी 85,350 प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है.

इसे भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता क्या है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, जान जाएगा तो पतियों की जेब मिलेगी खाली

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel