24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपीआई के बाद व्हाट्सऐप भी डाउन, पागल हो गए दुनिया भर के यूजर्स

WhatsApp Down: 12 अप्रैल 2025 को व्हाट्सएप अचानक डाउन हो गया, जिससे भारत, अमेरिका समेत कई देशों के हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. यूजर्स को मैसेज भेजने, स्टेटस पोस्ट करने और ऐप एक्सेस करने में परेशानी हुई. इससे पहले दिन में UPI सर्विस भी ठप रही, जिससे डिजिटल यूजर्स में अफरा-तफरी मच गई.

WhatsApp Down: मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) शनिवार शाम को अचानक डाउन (down) हो गया. इससे भारत, अमेरिका और कई दूसरे देशों के हजारों यूजर्स प्रभावित हुए. आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, भारत में शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे तक व्हाट्सएप आउटेज (WhatsApp Outage) की सैकड़ों शिकायतें दर्ज की गईं. डाउनडिटेक्टर के अनुसार, शाम 5:30 बजे तक करीब 600 से ज्यादा यूजर्स ने आउटेज की रिपोर्ट की और शाम 7:30 बजे तक यह आंकड़ा बढ़कर 773 रिपोर्ट्स तक पहुंच गया.

यूजर्स को किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?

  • डाउनडिटेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सऐप के 88% यूजर्स को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत आ रही है.
  • 10% यूज़र्स को व्हाट्सएप एप्लिकेशन एक्सेस करने में समस्या हुई.
  • 2% यूज़र्स को लॉग इन करने में परेशानी हुई।

इस दौरान कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर व्हाट्सएप स्टेटस अपलोड ना होने, मैसेज डिलीवर ना होने, और कनेक्टिविटी फेलियर जैसी शिकायतें दर्ज कीं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़

व्हाट्सएप की सर्विस ठप होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर यूजर्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. सोशल मीडिया के इस प्लेटफॉर्म पर लोग स्क्रीनशॉट्स शेयर कर बता रहे थे कि उनका मैसेज “sending” में अटक गया है और स्टेटस पोस्ट नहीं हो रहा. कई यूजर्स ने यह भी बताया कि Instagram और Facebook पर भी हल्की-फुल्की दिक्कत देखने को मिली, जिससे मेटा की पूरी सर्विस स्टैक पर संदेह गहरा गया.

इसे भी पढ़ें: UPI पेमेंट फेल! 15 दिन में तीसरी बार आई तकनीकी खराबी, एनपीसीआई आया बड़ा बयान

पहले यूपीआई सर्विस हुई डाउन

शनिवार को ही व्हाट्सऐप के डाउन होने से पहले भारत में यूपीआई पेमेंट सर्विस में दिक्कतें आ गईं. लोगों ने अपने-अपने पेटीएम, फोनपे और गूगल पे एप्लिकेशन का उपयोग करने की कोशिश की, लेकिन “तकनीकी त्रुटि” के कारण लेनदेन नहीं कर सके, जिसे भुगतान इंटरफ़ेस ऑपरेटर ने 12 अप्रैल को दिन के दौरान स्पष्ट किया.

इसे भी पढ़ें: कभी हर घर में सफाई की पहचान था सनलाइट साबुन, आज बाजार से हो गया आउट

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel