24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

म्यूचुअल फंड निवेशकों को अपना पोर्टफोलियो कब करना चाहिए रिबैलेंस? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Mutual Fund: म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए पोर्टफोलियो रिबैलेंसिंग जरूरी है. बाजार में उतार-चढ़ाव से इक्विटी, डेब्ट और कमोडिटी में असंतुलन हो सकता है. रीबैलेंसिंग से सही अनुपात बहाल होता है. नौकरी बदलना, बच्चे की पढ़ाई या अचानक कोई वित्तीय लाभ, ये सभी आपकी जोखिम क्षमता को बदलते हैं. ऐसे कई कारक हैं, जो आपके पोर्टफोलियो का संतुलन बिगाड़ सकते हैं.

Mutual Fund: क्या आप म्यूचुअल फंड के जरिए मार्केट में पैसा लगाते हैं? अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. वह यह है कि आपको अपने पोर्टफोलियो को लंबे समय तक वैसे ही नहीं छोड़ देना है, बल्कि समय-समय पर उसे रिबैलेंस भी करना है. बाजार के उतार-चढ़ाव की तरह म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो भी हमेशा स्थिर नहीं रहते. उनमें भी उतार-चढ़ाव आता है. अगर पोर्टफोलियो को रिबैलेंस नहीं किया गया, तो अच्छी तरह से योजनाबद्ध पोर्टफोलियो भी निवेशक के लक्ष्यों और जोखिम उठाने की क्षमता से दूर हो सकते हैं. रिबैलेंस अपने पोर्टफोलियो को उसके इच्छित असेट्स मिक्स में वापस एडजस्ट करने और ट्रैक पर बने रहने के लिए महत्वपूर्ण है.

म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो क्यों होता है अनबैलेंस्ड

बाजार की तेजी-गिरावट और समय के साथ जीवन के वित्तीय लक्ष्यों में बदलाव म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में असंतुलन पैदा कर सकते हैं. यहां तक कि एक अच्छे से प्लान किए गए पोर्टफोलियो को भी समय-समय पर दोबारा जांचना जरूरी होता है.

रीबैलेंसिंग कब करें?

फिनवेसिया के एमडी सर्वजीत सिंह विर्क के अनुसार, “पोर्टफोलियो रीबैलेंसिंग केवल मार्केट ट्रेंड पर निर्भर नहीं होती. यह आपके बदलते जीवन लक्ष्यों और वित्तीय स्थिति के अनुसार होनी चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप का नया पैंतरा, अमेरिका से बाहर की फिल्मों पर 100% टैरिफ

इन 6 परिस्थितियों में पोर्टफोलियो की करें रीबैलेंसिंग

  • बाजार की अस्थिरता से बदला अलोकेशन: बाजार में उतार-चढ़ाव से इक्विटी, डेब्ट और कमोडिटी में असंतुलन हो सकता है. रीबैलेंसिंग से सही अनुपात बहाल होता है.
  • जीवन में बड़ा बदलाव या अप्रत्याशित लाभ: नौकरी बदलना, बच्चे की पढ़ाई या अचानक कोई वित्तीय लाभ, ये सभी आपकी जोखिम क्षमता को बदलते हैं.
  • कर या नियामकीय बदलाव: कर नीति में बदलाव या नए टैक्स-फ्रेंडली प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बदलाव की मांग कर सकते हैं.
  • नियमित वार्षिक समीक्षा जरूरी: सालाना पोर्टफोलियो चेक-अप से अलोकेशन अनुशासित रहता है और आप अपने लक्ष्यों से नहीं भटकते.
  • सेक्टर में अवसर दिखे तो करें सैटेलाइट पोर्टफोलियो में बदलाव: किसी विशेष सेक्टर में उभरती संभावनाओं के अनुसार सैटेलाइट पोर्टफोलियो में निवेश बढ़ाना फायदेमंद हो सकता है.
  • जब सेक्टर कमजोर हो तो निकास की रणनीति अपनाएं: किसी सेक्टर का आउटलुक नेगेटिव हो, तो वहां से बाहर निकलना और कोर होल्डिंग्स को मजबूत करना समझदारी है.

इसे भी पढ़ें: ड्रीम11 से 4 करोड़ जीतने वाले मंगल सरोज को देना होगा Tax, वरना घर पहुंचेगा आयकर विभाग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel