27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाने-पीने की चीजों ने दी बड़ी राहत, मई में थोक महंगाई 14 महीने के निचले स्तर पर

Wholesale Inflation: मई 2025 में भारत की थोक महंगाई दर घटकर 0.39% पर पहुंच गई, जो 14 महीनों का निचला स्तर है. खाद्य वस्तुएं, सब्जियां, ईंधन और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में गिरावट इसका मुख्य कारण रही. सब्जियां 21.62% सस्ती हुईं। खुदरा महंगाई भी घटकर 2.82% हो गई है. हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की सुस्ती और ईरान-इजरायल तनाव के चलते कच्चे तेल की कीमतें बढ़ सकती हैं, जिससे जून 2025 में महंगाई फिर बढ़ने की आशंका है.

Wholesale Inflation: खाने-पीने की चीजों की कीमतों ने देश के आम उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. मई 2025 में भारत की थोक महंगाई दर (WPI) घटकर 0.39% पर आ गई, जो पिछले 14 महीनों का सबसे निचला स्तर है. खाद्य वस्तुओं, ईंधन, बिजली और विनिर्मित उत्पादों की कीमतों में गिरावट इसका प्रमुख कारण रही. अप्रैल में यह दर 0.85% और मई 2024 में 2.74% रही थी.

खाद्य वस्तुएं और सब्जियां सबसे सस्ती

थोक मूल्य सूचकांक के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की कीमतों में मई में 1.56% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि अप्रैल में यह गिरावट 0.86% थी. विशेष रूप से सब्जियों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली. मई में सब्जियां 21.62% सस्ती हो गईं. अप्रैल में यह गिरावट 18.26% रही थी.

विनिर्माण और ईंधन क्षेत्रों में भी नरमी

मई में बनी बनाई चीजों की महंगाई घटकर 2.04% रही, जो अप्रैल में 2.62% थी. ईंधन और बिजली क्षेत्र में भी मामूली बदलाव देखा गया. अप्रैल में इनकी महंगाई दर 2.18% थी, जबकि मई में यह बढ़कर 2.27% पर पहुंच गई.

खुदरा महंगाई भी छह साल के निचले स्तर पर

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नीतिगत दिशा में सहायक खुदरा मुद्रास्फीति (CPI) भी मई में घटकर 2.82% पर आ गई, जो पिछले छह वर्षों का न्यूनतम स्तर है1 इसका प्रमुख कारण खाद्य कीमतों में नरमी और आपूर्ति में सुधार रहा.

मानसून की रफ्तार और वैश्विक तनाव बना चिंता का विषय

रेटिंग एजेंसी इक्रा के वरिष्ठ अर्थशास्त्री राहुल अग्रवाल के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून की धीमी प्रगति चिंता का विषय है. 15 जून 2025 तक मानसून सामान्य से 31% कम रहा, जो खरीफ फसलों और आगामी खाद्य कीमतों को प्रभावित कर सकता है.

जून में फिर बढ़ सकती है महंगाई

विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि ईरान-इजरायल तनाव और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के चलते जून 2025 में थोक महंगाई बढ़ सकती है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट ने भी आयात लागत को बढ़ाया है. जून में डब्ल्यूपीआई के 0.6% से 0.8% के बीच रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें: एसबीआईसी से मिलेगा सस्ता होम और कार लोन, बैंक ने उठाया ये बड़ा कदम

व्यापारियों को मिली राहत

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अनुसार, थोक महंगाई में गिरावट से व्यापारियों को राहत मिली है, क्योंकि इससे उत्पादन लागत कम होगी और उद्योगों की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. खाद्य वस्तुओं, विनिर्मित उत्पादों और ईंधन की कीमतों में नरमी के बीच मई में थोक मुद्रास्फीति (डब्ल्यूपीआई) घटकर 14 महीने के निचले स्तर 0.39% आ गई. हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक स्तर पर तनाव के कारण कीमतें बढ़ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Stock Market: ईरान-इजरायल के भीषण जंग से बेफिक्र हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 677.55 अंक की तेजी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel