24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

“मैंने हर साल सिर्फ 1 रुपये वेतन लिया”— आखिर करोड़पति सुब्रतो बागची ने इतना कम वेतन क्यों लिया?

Subroto Bagchi: माइंडट्री के सह-संस्थापक, ने ओडिशा सरकार में सलाहकार पद पर 8 वर्षों तक सेवा दी और हर साल मात्र 1 रुपये वेतन लिया. उनके लिए यह प्रतीकात्मक वेतन ही सबसे बड़ी दौलत है, जिसे उन्होंने गर्व से साझा किया.

Subroto Bagchi: जब दुनिया सफलता को धन, पद और पुरस्कारों से मापती है, वहीं माइंडट्री के सह-संस्थापक सुब्रतो बागची (Subroto Bagchi) ने यह साबित कर दिया कि सच्ची संपत्ति न बैंक बैलेंस से आती है और न ही किसी बड़ी तनख्वाह से, बल्कि सेवा और संकल्प से आती है.

एक रुपये की तनख्वाह, आठ वर्षों की सेवा

हाल ही में बागची ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर एक चेक की तस्वीर साझा की जिसकी राशि मात्र Re 1 थी. यह चेक उन्हें ओडिशा सरकार के प्रमुख सलाहकार (Chief Advisor – Institution and Capacity Building) के रूप में आठ वर्षों की सेवा के बाद मिला अंतिम वेतन था.
उन्होंने एक्स पर लिखा “मैंने हर साल सिर्फ 1 रुपये वेतन लिया और यह मेरा अंतिम वेतन है. यह मेरे जीवन की सबसे बड़ी दौलत है, जिसे मैं कभी नहीं छोड़ सकता.”

माइंडट्री से राज्य सेवा तक का सफर

सुब्रतो बागची ने IT कंपनी Mindtree की स्थापना की थी और वे एक सफल उद्यमी, लेखक और परोपकारी व्यक्ति माने जाते हैं. लेकिन जब उन्हें ओडिशा सरकार की ओर से संस्थागत निर्माण और क्षमतावर्धन के लिए काम करने का अवसर मिला, तो उन्होंने बिना किसी लालच के केवल प्रतीकात्मक 1 रुपये वेतन पर काम स्वीकार किया. उनका मानना था कि एक राज्य की सेवा करना पैसा कमाने से कहीं अधिक मूल्यवान है.

सोशल मीडिया पर सराहना

बागची की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और देशभर के लोगों ने उनकी नम्रता और सेवा भावना की सराहना की. एक यूज़र ने लिखा, “आपकी यह सेवा सार्वजनिक जीवन के कीचड़ में खिले कमल की तरह है.” कई लोगों ने उन्हें सच्चे नेतृत्व का प्रतीक बताया, खासकर उस दौर में जब ज़्यादातर लोग निजी लाभ के पीछे भागते हैं.

Also Read: एडिट करके तूने मेरी इमेज को मीम बना दिया, मेहनत करके तेरे भाई ने Meesho बना दिया

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
भोजन • संगीत • साहित्य • फ़िल्म • भ्रमण • माँ • पत्रकारिता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel