PM Kisan 20Th Installment: आज 18 जुलाई 2025 है और आज ही के दिन देश के लाखों किसानों के खातों में पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के पैसे आने थे. मीडिया की रिपोर्ट्स में कयास लगाया जा रहा था कि बिहार के मोतीहारी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम किसान की 20वीं किस्त के पैसे जारी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब सवाल यह किया जा रहा है कि अगर मोतीहारी से किसानों के खातों में पैसे जारी नहीं किए गए, तो आखिरकार ये कहां रह गए? कहां अटक गए पीएम किसान योजना के पैसे? अब कब आएंगे यह पैसे?
अभी तक नहीं हुई कोई आधिकारिक घोषणा
पीएम किसान निधि की 20वीं किस्त जारी से संबंधित अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. न तो प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो और न ही कृषि मंत्रालय की ओर से अब तक कोई आधिकारिक ऐलान भी किया गया है. यानी अभी इस पर संशय बरकरार है. पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त लाभार्थियों के खाते में समय पर ट्रांसफर हो चुकी थी. इसके बाद अब किसान 20वीं किश्त का इंतजार टकटकी लगाए कर रहे हैं. लेकिन यह 20वीं किश्त के पैसे अटक कहां गए हैं. देश भर के किसान जून से ही 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.
किसानों को सालाना 6000 देती है सरकार
सरकार लाभार्थी किसानों को पीएम किसान योजना के जरिए हर साल 6000 रुपये की आर्थिक मदद पहुंचाती है. यह पैसा किसानों के खाते में तीन किस्तों में भेजा जाता है. यानी 4 महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए भेजे जाते हैं. इससे पहले 24 फरवरी 2025 को प्रधानमंत्री मोदी ने 19वीं किश्त के 2000 रुपये जारी किए थे.
किसानों का बढ़ रहा इंतजार
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त तय समय से एक महीने पहले यानी 24 फरवरी को आ गई थी. मगर इस बार इंतजार बढ़ रहा है. आधे से ज्यादा जुलाई बीत चुका है, लेकिन अभी तक पैसों का कोई अता-पता नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान योजना का लाभ किसानों तक पहुंचाने का जिक्र जरूर किया. उन्होंने यह भी बताया कि मोतिहारी में 5 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 1500 करोड़ रुपये से ज्यादा मिले हैं, मगर 20वीं किस्त की कोई बात नहीं हुई है.
6 साल में सिर्फ एक बार पैसा जारी करने में हुई है देर
हालांकि, अभी जुलाई महीना खत्म होने में दिन बचे हुए हैं. ऐसे में संभावना है कि महीने के आखिर तक खुशखबरी मिल जाए. ऐसा पहले भी कुछ मौकों पर हुआ है, जब पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त के लिए किसानों को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. पिछले छ सालों में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ है, जब पीएम किसान के 2000 रुपये तय समय से देरी से खाते में पहुंचे. कोरोना काल में साल 2020 में दिसंबर से मार्च की किस्त 4 अप्रैल 2020 को खाते में ट्रांसफर हुई थी. इसके बाद कभी ऐसा नहीं हुआ कि पीएम किसान सम्मान निधि की किश्त समय पर खाते में ना पहुंची हो.
2023 में भी किसानों को करना पड़ा था इंतजार
बात अगर मई से जुलाई के बीच आने वाली किस्त की करें, तो अधिकतर मौकों पर किसानों के खाते में 2000 रुपये जुलाई से पहले ही ट्रांसफर हो जाते हैं. साल 2023 में सिर्फ एक ही बार ऐसा हुआ, जब 2000 की किस्त के लिए 27 जुलाई तक का इंतजार करना पड़ा. अगर 27 जुलाई तक यह पैसा नहीं पहुंचता है, तो पहला मौका होगा जब मई से जुलाई की किश्त में इतनी देरी होगी.
क्या इस बार टूटेंगे सारे रिकॉर्ड
किसानों को यह भी बात सता रही है कि क्या इस बार पिछले रिकॉर्ड टूट जाएंगे. अगर 27 जुलाई तक यह पैसा नहीं आता है या अगस्त तक खींचता है तो इस मत्वाकांक्षी योजना का रिकॉर्ड टूट जाएगा. हालांकि अभी जुलाई महीना खत्म होने में वक्त है। ऐसे में संभावना है महीने के आखिर तक खुशखबरी मिल जाए.
इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड के मिसयूज पर यूआईडीएआई का बड़ा प्रहार, 1.17 करोड़ नंबर रद्द
ऐसे करते रहें स्टेटस चेक
किसानों के खातों में पैसा आने में भले ही देर हो रही हो, फिर भी पीएम किसान निधि की 20वीं किश्त जारी होने से पहले आप अपना स्टेटस चेक कर लीजिए. इसके लिए आपको पीएम किसान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा. फिर बेनिफिशरी स्टेटस चेक में जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी. उसके बाद आप पता कर पाएंगे कि आपकी किस्त आएगी या नहीं आएगी.
इसे भी पढ़ें: मुकेश अंबानी का मास्टर स्ट्रोक, रिलायंस रिटेल ने केल्विनेटर का किया अधिग्रहण
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.