24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शेयर बाजार में आधी आबादी का बज रहा डंका, पुरुषों से अधिक कमा रही हैं मुनाफा

Women in Stock Market: महिलाओं की बढ़ती निवेश जागरूकता और सूझबूझ भरा दृष्टिकोण उन्हें शेयर बाजार में सफल बना रहा है. वे शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग से बचते हुए लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट को प्राथमिकता दे रही हैं. आने वाले सालों में महिलाओं की भागीदारी और अधिक बढ़ने की उम्मीद है, जिससे वे वित्तीय रूप से और अधिक सशक्त होंगी.

Women in Stock Market: शेयर बाजार में निवेश को लेकर आम धारणा रही है कि यह पुरुषों का क्षेत्र है, लेकिन हाल के सालों में महिलाओं की भागीदारी तेजी से बढ़ी है. दिलचस्प बात यह है कि महिलाएं अधिक समझदारी के साथ निवेश कर रही हैं और पुरुषों के मुकाबले में बेहतर रिटर्न हासिल कर रही हैं.

महिला निवेशकों की तेजी से बढ़ती संख्या

शेयर बाजार में डीमैट खातों की संख्या 2021 में 8 करोड़ थी, जो दिसंबर 2024 तक बढ़कर 18.50 करोड़ हो गई. इसमें महिलाओं की हिस्सेदारी 25% के करीब पहुंच चुकी है. महिलाओं की बढ़ती भागीदारी यह दर्शाती है कि वे अब वित्तीय स्वतंत्रता और निवेश की समझ को प्राथमिकता दे रही हैं.

लॉन्ग-टर्म इन्वेस्टमेंट पर जोर

बाजार विनियामक सेबी की एक रिपोर्ट अनुसार, इंट्राडे ट्रेडिंग में नुकसान उठाने वाले निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हर 10 में से 7 निवेशकों को इसमें नुकसान होता है. इस क्षेत्र में महिलाओं की हिस्सेदारी 2018-19 में 20% थी, जो 2022-23 में घटकर 16% रह गई. महिलाओं ने शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग से दूरी बनाते हुए म्यूचुअल फंड और एसआईपी जैसे सुरक्षित निवेश विकल्पों को चुना है.

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं को कम नुकसान

वित्त वर्ष 2022-23 में सालाना 1 करोड़ से अधिक के टर्नओवर वाले पुरुष ट्रेडर्स का औसत नुकसान 38,570 रुपये था, जबकि महिला ट्रेडर्स का औसत नुकसान सिर्फ 22,153 रुपये रहा. घाटे का यह अंतर इस बात का सबूत है कि महिलाएं सोच-समझकर निवेश कर रही हैं और जोखिम प्रबंधन में अधिक कुशल हैं.

म्यूचुअल फंड और एसआईपी में बढ़ता निवेश

महिलाएं शेयर ट्रेडिंग की बजाए म्यूचुअल फंड में अधिक निवेश कर रही हैं. ग्रो की एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले तीन सालों में महिला निवेशकों की संख्या 185% तक बढ़ी है. एसआईपी निवेश में भी उनकी 20% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें: झारखंड के 1.62 लाख सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पुरानी पेंशन योजना पर 832 करोड़ खर्च करेगी हेमंत सरकार

टियर-2 और टियर-3 शहरों में महिला निवेशकों की बढ़ती भागीदारी

महिलाओं की निवेश प्रवृत्ति में एक और दिलचस्प पहलू यह है कि टियर-2 और टियर-3 शहरों से आने वाली महिलाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे यह साबित होता है कि निवेश का ज्ञान केवल महानगरों तक सीमित नहीं रहा, बल्कि छोटे शहरों में भी महिलाएं वित्तीय आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं.

इसे भी पढ़ें: झारखंड में 8वीं से 12वीं क्लास की छात्राओं को सौगात, 5,000 रुपये देगी हेमंत सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel